अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

युवा कार्यकर्ता अश्विन ठाकुर के बर्थडे पर अनेक उपक्रम

अंध विद्यालय, वृध्दाश्रम और कुष्ठ रोगियों की सेवा

अमरावती/दि.24- युवा सामाजिक कार्यकर्ता अश्विन ठाकुर के जन्मदिन पर मित्र परिवार ने विविध उपक्रम चलाए. अंध विद्यालय, गाडगेबाबा वृध्दाश्रम और तपोवन में कुष्ठ रोगियों के लिए सामग्री देकर अश्विन ठाकुर का जन्मदिन उत्साह से मनाया गया.
उपक्रम में सिध्देश्वर महादेव मित्र परिवार, श्री श्याम लखदातार परिवार, अश्विन ठाकुर मित्र परिवार, बाल सहयोग गणेशोत्सव मंडल, एकदन्त गणेशोत्सव मंडल, शर्व प्रापर्टी डिलर, विलास नगर मित्र परिवार के सभी सभासद उत्साह से सहभागी हुए. वृध्दाश्रम और कुष्ठ रोग के पीडितो के लिए सहायता सामग्री सहर्ष प्रदान की गई. कुकर, किराना, ठंड़ से बचाव के गर्म कपडे और रोजमर्रा की चीजें वितरीत की गई. वृध्दजनों ने अश्विन ठाकुर को शुभाशीष प्रदान किए. उसी प्रकार शहर के अनेक मान्यवरों ने अश्विन ठाकुर को जन्मदिन की बधाई और मंगल कामनाएं दी. विधायक रवि राणा और पूर्व सांसद नवनीत राणा सहित अनेक गणमान्य ने युवा कार्यकर्ता ठाकुर को जन्मदिवस पर बधाई शुभकामनाएं दी.

जया किशोरी जी का आशीर्वाद
युवा सामाजिक कार्यकर्ता और नेता अश्विन ठाकुर बडे भाग्यशाली रहे. उन्हें देश की युवा कथाकार जया किशोरी जी का भी जन्मदिन पर आशीष प्राप्त हुआ. नागपुर में अश्विन ठाकुर की सुश्री जया किशोरी जी से भेंट हुई. उन्होंने ठाकुर को जन्मदिन पर सत्कार्यो की अनवरत श्रृंखला की शुभकामनाएं दी.

 

Back to top button