-
शिथिलता के लिए वकील संघ ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.16 – कोरोना महामारी के कारण पिछले कई महिने से लॉकडाउन तथा कम समय में अदालती कामकाज के बाद अदालत का कामकाज सुचारु हुआ था, लेकिन शहर के कई नामी वकीलों को कोरोना होने के चलते अदालती कामकाज में कुछ शिथिलता देने की मांग जिला व सत्र न्यायाधिश से अमरावती जिला वकील संघ व्दारा की गई है. एसोसिएशन के अध्यक्ष एड.महेंद्र तायडे ने इस बारे में ज्ञापन सौंपते हुए अदालती कामकाज में शिथिलता का आग्रह किया है.
इस बारे में वकील संघ के अध्यक्ष एड. महेंद्र तायडे ने बताया कि शहर तथा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ रही है. ऐसे में निर्माण हुए खतरे तथा शहर के भी अभी तक कई वकील भी संक्रमित होने के कारण विशेष सतर्कता की जरुरत जताई गई है. इसके मद्देनजर अदालती कामकाज में शिथिलता का आग्रह किया गया है. संगठन ने अदालत से एडवर्स ऑर्डर पास नहीं करने, 15 दिनों के लिए समन्स तथा वारंट नहीं निकालने, बाहरगांव के मामले में राहत देने का आग्रह किया है. उल्लेखनीय है कि शहर के कई वकील संक्रमित होने से अन्यों में भय के साथ चिंता व्याप्त है. अदालत परिसर में भीड कम करने के लिए लिहाज से समूचित कदम उठाने का आग्रह भी संगठन व्दारा किया गया है. अदालत में विभिन्न कार्यों के सिलसिले में आने वालों की संख्या में बढोत्तरी के चलते यह महामारी रोकने के इरादे से पहल करने की जानकारी वकील संघ के अध्यक्ष ने की है.