कल ‘यश’ को आर्शिवाद देने पहुंचेगे ‘सरकार’ के कई नेता
उपमुख्यमंत्री, सहित आजी-माजी मंत्रियों का रहेगा डेरा
खोडके दम्पत्ती पुत्र के विवाह समारोह में सजा ‘यश फार्म हाऊस’
अमरावती/दि.01– कल शनिवार को विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कॉगे्रस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के पुत्र यश खोडके के विवाह व स्वागत समारोह के चलते शहर में राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सहित आजी-माजी मंत्रियों सहित ‘सरकार’ में शामिल दर्जनों नेता शहर में मौजुद रहेगें.
कल 2 मार्च को विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कॉगे्रस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के पुत्र यश खोडके के विवाह व स्वागत समारोह का उनके चांदूर रेल्वे रोड स्थित फार्म हाऊस में आयोजित किया जा रहा है. जिसके लिए जोरदार तैयारियां महिने भर से जारी है.विवाह समारोह में नवदम्पत्ती को आशिर्वाद देने के लिए राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल, राकांपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वलसे पाटील, अदिती तटकरे के अलावा कॉग्रेस-राकांपा के राज्य के दिग्गज नेता प्रमुखता से उपस्थित रहेगें. 2 मार्च को चांदूर रेल्वे मार्ग स्थित यश फार्म के सामने वाले खुले मैदान में विधायक सुलभा खोडके के पुत्र यश खोडके का विवाह समारोह शाम 6.30 बजे अमरावती के नीता व स्व.महादेवराव सावदे की पुत्री डिंपल से होने जा रहा है. ऐसे में विधायक सुलभा खोडके के साथ-साथ उनके पति राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निकटवर्ती होने के अलावा राकांपा के शीर्ष नेता में से एक है. जिसके चलते उनके पुत्र को आर्शिवाद देने के लिए राज्य के अधिकांश राकांपा के मंत्री शहर दौरे पर उपस्थित रहेगें. वही जिले भर के सभी पार्टियों के नेता, प्रशासकिय अधिकारी, मिडिया भी इस विवाह समारोह में उपस्थित रहने की जानकारी है.
सभी चाहने वालों को ‘दावतनामा’
विधायक सुलभा खोडके व राष्ट्रवादी कॉगे्रस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय खोडके के पुत्र यश खोडके के विवाह समारोह की पत्रिका वितरण के लिए खोडके कार्यकर्ता विगत देढ महिने से पत्रिका बांटने व किन्हें पत्रिका देनी है, उनकी लिस्ट तैयार करने में लगे हुए थे. वही 2 मार्च को आयोजित कार्यक्रम के लिए सभी समर्थकों, पार्टियों के कार्यकर्ताओं सहित मिडिया के लोगों को सोशल मिडिया तथा फोन कॉल के माध्यम से पत्रिका भेंजी गई.