अमरावती

ड्राय डे के दिन कई शराब अड्डों पर छापा

13 से ज्यादा लोगों पर अपराध दर्ज

अमरावती/दि.28 – हर वर्ष स्वतंत्रता दिन व गणतंत्रता दिवस के दिन ड्राय डे घोषित किया जाता है. बीते गुरुवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी मयखाने पूरी तरह से बंद रखे गए थे. इस दौरान अवैध तरीके से शराब बेचने वालों को व्यवसाय जोरों पर चलता हुआ दिखाई दिया. वहीं सभी पुलिस थाने की पुलिस टीम व्दारा अभियान छेडकर अवैध शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई. 13 आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. 40 हजार रुपए से अधिक का माल बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली.
उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह व्दारा पदभार संभालने के बाद से लगातार अवैध व्यवसाय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. सुबह 7 बजे से पुलिस व्दारा छापामार कार्रवाई शुरु की गई. 10 पुलिस थाना क्षेत्रों के 12 शराब अड्डों पर छापामार कार्रवाई की गई. इसमें 13 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज करने के साथ ही अवैध तरीके से बेची जा रही शराब बरामद की गई. इतना ही नहीं तो देर रात तक शहर में व सीमा पर स्थित छोटे बडे ढाबों की भी तलाशी ली गई. इससे शराब तस्करों के बीच खलबली मच गई.

Back to top button