अनेक मवि कर्मचारियों ने लिया स्वास्थ शिविर का लाभ
एक्जॉन अस्पताल में महाराष्ट्र राज्य स्वाभिमानी विद्युत वर्कर्स युनियन का आयोजन
अमरावती/दि.15– एक्जॉन मल्टिीस्पेशालिटी, सुपर स्पेशालिटी एंड क्रिटीकल केअर हॉस्पिटल तथा महाराष्ट्र राज्य स्वाभिमानी विद्युत वर्कर्स युनियन के संयुक्त तत्वधान में महावितरण कर्मचारियों व परिवार के सदस्यों के लिए निशुल्क महा स्वास्थ रोग निदान शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया. जिसमें अनेक महावितरण कर्मचारियों व उनके परिवारिक सदस्यों ने लाभ लिया.
कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य स्वाभिमानी विद्युत वर्कर्स युनियन के संस्थापक पी.बी.उके ने की. शिविर का उद्घाटन मुख्य अभियंता अमरावती परिमंडल ज्ञानेश कुलकर्णी ने किया. प्रमुख अतिथी के रुप में अधिक्षक अभियंता शिंदे, अधिक्षक अभियंता देवहाते, कार्यकारी अभियंता काटकर, एड. लहाने, चंद्रकांत बानुबाकोडे, सुनिल देशमुख, फुटाने, सुधीर वानखडे आदि उपस्थित थे. शिविर के माध्यम से महावितरण में काम करने वाले कर्मचारियों व उनके परिवारिक सदस्यों का सीटी स्कैन, एक्स-रे, टीएमटी, 2-डीईको, सीबीसी, ईसीजी, बीपी आदि की मुफ्त जांच की गई. शिविर को डॉ. महेन्द्र गुढे, डॉ. सप्तेश शिरभाते, डॉ. सुधिर धांडे, डॉ. शशांक चिटमुलवार, डॉ. शैलेश जायदे, डॉ. वैशाली धांडे, डॉ. सुनिल बावनकर आदि सहयोग दिया. आयोजन को सफल बनाने हेतु मुकुंद मोरे, गणेश वरुडकर, अविनाश डहाके, अतुल पिंगले, सुनिल बावनकर व संगठन के अन्य सदस्यों ने अथक परिश्रम किया.