नागपुर सम्मेलन में शामिल हुए अमरावती के कई राकांपा पदाधिकारी

अमरावती/दि.24 – गत रोज अजीत पवार गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का नागपुर में विदर्भस्तरिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया था. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष सांसद प्रफुल पटेल, अमरावती संभाग के समन्वयक विधायक संजय खोडके एवं विधायक सुलभा खोडके ने प्रमुख रुप से उपस्थित रहकर मार्गदर्शन किया. साथ ही इस सम्मेलन में अमरावती शहर राकांपा के किशोर भुयार, किशोर देशमुख, अविनाश मार्डीकर, योगेश सवाई, गुड्डू धर्माले, उमेश महल्ले व मंगेश मनोहरे सहित अनेकों पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया.

Back to top button