अमरावतीमहाराष्ट्र

शिवसेना उबाठा के कई पदाधिकारियों ने थामा भाजपा का दामन

मंत्री व प्रदेशाध्यक्ष बावनकुले की उपस्थिति में किया पार्टी प्रवेश

अमरावती/दि.19– आज अमरावती जिले के दौरे पर रहनेवाले भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष तथा राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में शिवसेना उबाठा से वास्ता रखनेवाले युवा सेना के जिला प्रमुख स्वराज ठाकरे ने अपने अनेकों समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया. इस समय भाजपा विधायक प्रताप अडसड व राजेश वानखडे सहित भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी बादल कुलकर्णी भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.
विगत 15 वर्षों से शिवसेना के साथ जुडे रहनेवाले स्वराज ठाकरे इस समय अपने समर्थकों के साथ शिवसेना उबाठा में सक्रिय थे और जिला प्रमुख के तौर पर धामणगांव, अचलपुर व तिवसा निर्वाचन क्षेत्र का जिम्मा संभाल रहे थे. जिन्होंने अब अपने समर्थकों के साथ पाला बदलते हुए भाजपा का दामन थाम लिया है. स्वराज ठाकरे के साथ धामणगाव रेल्वे निर्वाचन क्षेत्र के युवासेना तहसील प्रमुख गोकुल राठोड, उपजिला प्रमुख निलेश निंबरते सहित तेजस सोरटे, अतुल गुप्ता, तन्मय जिचकार, वैष्णव ढोरे, ऋषिकेश खंडार, ऋषिकेश तिखीले, सूरज पालेकर, अभिजीत खंडार, महेश वाटकर, मयूर काकडे, विनोद शेंद्रे, सागर येवतीकर, जयेश गवई, राज कालेकर, सोमनाथ साखरकर, स्वप्नील भाकरे, आकाश अंबरते, अनुष मोरे, अभय कालेकर, वैभव कालेकर, तेजस कालसर्पे, तुषार भाकरे, भूषण इंगोले, मयूर ढोरे, कार्तिक चुडे, सतीश सावरकर आदि शिवसेना उबाठा गुट के पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने भाजपा का दामन थामा है.

Back to top button