अमरावती

क्रीडा क्षेत्र में युवको को कैरियर बनाने के अनेक अवसर

निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल ने कहा

अमरावती-दि. 30  क्रीडा क्षेत्र में युवको को कैरियर बनाने के अनेक अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे है. जिसमें विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ क्रीडा क्षेत्र की ओर बढने की आवश्यकता है, ऐसा निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल ने कहा. वे हॉकी के जादूगर के नाम से विख्यात मेजर ध्यानचंद की जयंती अर्थात क्रीडा दिवस के उपलक्ष्य मेें पंडित जवाहरलाल नेहरू क्रीडा संकुल में बोल रहे थे.
इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त विक्रम साली, क्रीडा उपसंचालक विजय कुमार संतान, जिलाक्रीडा अधिकारी वर्षा सालवी, पुलिस निरीक्षक राहुल आठवले, इरफान अथर अली, सलीम मीरावाले, मनीष शिरसाठ, शेख इमाम, अविनाश वैद्य, प्रमोद चांदुरकर, संतोष विघ्ने, वैशाली इंगले, संजय मनवर, संजय कथलकर, अकील शेख, गणेश तांबे उपस्थित थे.
अमरावती विभागीय स्तर पर क्रीडा सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिसका सभी विद्यार्थी लाभ ले, ऐसा आवाहन पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने किया तथा नई पीढी आगे आकर अपना भविष्य उज्वल बनाए, ऐसा आवाहन क्रीडा उपसंचालक विजय कुमार संतान ने किया. इस समय उत्साहपूर्ण वातावरण में विद्यार्थियों के लिए हॉकी के मुकाबले का आयोजन किया गया था. ऑलम्पिक की तर्ज पर खिलाडियों ने स्टीक उठाकर फूलों की वर्षा के साथ अतिथियों का अभिवादन किया. जिला हॉकी एसोसिएशन के सचिव व पूर्व हॉकी खिलाडी शेख इमाम का मेजर ध्यानचंद की प्रतिमा व शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का प्रस्ताविक श्रीमती सालवी ने रखा तथा आभार संदीप इंगोले ने माना. इस समय विविध क्रीडा संस्थाओं के प्रतिनिधि व खिलाडी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button