अमरावतीमहाराष्ट्र

रामनवमी शोभायात्रा का कई संगठनों ने किया स्वागत

राम भक्तों के लिए विविध प्रसादी, शरबत, जल की व्यवस्था

* राजापेठ से लेकर गांधी चौक तक लोगों ने खुद होकर की अगवानी
अमरावती/दि.19– विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्बारा आयोजित श्रीराम नवमी की भव्य शोभायात्रा अनेक मायनों में अद्बितीय रही. हजारों लाखों लोगों ने इसमें उत्साह से सहभाग किया. प्रभु राम के जन्मोत्सव का उल्लास मनाया. उसी प्रकार शोभायात्रा की शहरवासियों एवं विविध संगठनों ने स्वयंस्फूर्ति से जगह- जगह अगवानी की. राम भक्तों के लिए शीतल जल, शरबत, शीतल पेय, प्रसादी का आयोजन सहर्ष किया. इन संगठनों के प्रति विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने कृतज्ञता व्यक्त की है.

शोभायात्रा बुधवार शाम 5 बजे बालाजी प्लॉट में राम दरबार की यजमान संध्या विजयराव सोनवाल और पूनम संदीपराव शेंडे के हस्ते विविध पूजा और आरती से प्रारंभ हुई. विविध सजीव झांकियां और बैंड पथक और ढोल पथक के साथ जैसे- जैसे शोभायात्रा आगे मार्गक्रमण कर रही थी, संगठनों ने स्वागत के लिए सुंदर तैयारी कर रखी थी.

राजापेठ के गदरे चौक पर सूरज मिश्रा परिवार व मंडल , थोडा आगे बढते ही गुरूद्बारा गुरूसिंघ सभा, यंग लॉयंस ग्रुप, नृसिंह मंडल ,रघुवीर गणेश उत्सव मंडल, टू व्हीलर ऑटोपार्टस मित्र मंडल, जेसीआई अमरावती क्लासिक यूथ विंग मंडल, हिंदू हूंकार संगठना, सुनील खराटे, रघुवीर परिवार, झुलेलाल रामचरित मानस मंडल, अंबापेठ क्रीडा मंडल, सेन्साई मार्शल आर्ट ग्रुप, व्यास परिवार, अखिल भारतीय ब्राम्हण महासंघ, गांधी चौक मित्र परिवार, सूरज शुक्ला व धर्मवीर कश्यप, प्रणीत सोनी, जवाहर गेट मित्र परिवार, गोहील ग्रुप आदि संगठन और लोगों ने शोभायात्रा की जोरदार अगवानी की. राम दरबार की पूजा आरती भी विभिन्न स्थानों पर की गई. पुष्पवृष्टि करते हुए राम भक्तों के लिए बूंदी, लड्डू व अन्य प्रसाद का प्रबंध किया.

Related Articles

Back to top button