अमरावती/ दि. 6– घर- घर जाकर हनुमान और राम की भक्ति की अलख जगानेवाले समर्पण परिवार के तरूण सभासदों ने नववर्ष उपलक्ष्य सीतारामदास बाबा मंदिर से चांगापुर हनुमान जी तक पैदल यात्रा का आयोजन कल रविवार 5 जनवरी को सबेरे 6 बजे रखा है. समर्पण का प्रत्येक सभासद आयोजन में तनमन धन से यथोचित योगदान कर रहा है. आयोजन इस बार भी अभूतपूर्व रहने की प्रबल संभावना है. इसमें नया आयाम जोडते हुए धाार्मिक और सेवा क्षेत्र के संगठनों- संस्थाओं का सत्कार किया जायेगा. उसी प्रकार समर्पण द्बारा राष्ट्रीय बाल वीरता पुरस्कार जीतनेवाली करीना थापा का भी सत्कार कल किया जायेगा. अन्य सत्कार मूर्तियों व संस्थाओं में संक्रेश्वर महादेव रात्रि मित्र परिवार, इर्विन की पानपोई, राधाकृष्ण सेवा समिति, गजानन महाराज बहुउद्देशीय संस्था, वंदे मातरम संस्था का समावेश है.
समर्पण परिवार ने अधिकाधिक हनुमान भक्तों और राम भक्तों से रविवार की पदयात्रा में अवश्य सम्मिलित होने का आग्रह किया है. लौटते समय वाहनों की व्यवस्था रहने की जानकारी भी उन्होंने दी. यह भी बताया कि सैकडों भक्त साथ चलनेवाले हैं. कई गणमान्य के आने की भी संभावना है.