अमरावती

तनवीर आलम के जन्मदिन पर मान्यवरों ने दी मुबारकबाद

खोडके के संपर्क कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम

अमरावती/ दि. 7– फ्रेंड्स वेलफेअर सोसायटी द्बारा संचालित उर्दू इंग्लिश जुनियर कॉलेज के प्रबंध संचालक व समाजसेवी तनवीर आलम को जन्मदिन पर मुबारकवाद दी गई. विधायक सुलभा संजय खोडक के संपर्क कार्यालय पर पारिवारिक कार्यक्रम हुआ. इस समय बधाईयां देनेवालो में राकांपा नेता संजय खोडके, उर्दू एज्युकेशन एसो. के अध्यक्ष जनाब आसीफ हुसैन राकांपा ब्लॉक अध्यक्ष सनाउल्ला खान-शेख इमरानभाईजी, राकांपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष हाजी रफीक भाई, राकांपा शहर महासचिव नदीमुल्ला, अबरार भाई गैरंटेड, अफसर बेग सर, अतीब खान, सादीक भाई, कुरैशी वहीद शाह, नईस भाई चुडी, हबीब खा, ठेकेदार सत्तार रारानी, मो. इमरान, फिरोज खान, समी पठान, मोइन खान, आरिफ भाई, अयान खान आदि मान्यवर उपस्थित थे.

 

Back to top button