अमरावती

कई लोगों ने बनवाए जरुरी कागजात

तौसिफ खान व मित्र परिवार का आयोजन

अमरावती/दि.30 – स्थानीय लालखडी परिसर स्थित हाजरा नगर के मस्जिदे इस्माइल के पास पोस्ट ग्रेज्युएट तौसिफ खान व मित्र परिवार की ओर से मुफ्त पैन कार्ड, इलेक्शन कार्ड, हेल्थ आईडी कार्ड का शिबिर रखा गया था. जिसमें लगभग 500 से अधिक लोगों ने अपना जरुरी कार्ड बना कर शिबिर का लाभ लिया. इस शिबिर का उद्घाटन हाफिज मसूद अख्तिर के हाथों रिबन काटकर किया गया. उद्घाटन अवसर पर हाफिज मसूद अख्तर ने अपने बयान के माध्यम से कहा कि, इस तरह के मुफ्त शिविर समाजोपयोगी होते हैं, गरीब तबकों के लिए फायदे मंद होते हैं. जिसके कारण कई लोग अपने जरुरी डाक्यूमेंट बना सकते हैं.
* समाजोपयोगी कार्य को देें बढावा
समाज के हि में कार्य करने वाले युवाओं को चाहिए कि तौसिफ खान की तरह ही पढ लिखकर समाजोपयोगी कार्य को बढावा दें. उन्होंने तालिमी (शिक्षा) को बढावा देते हुए युवाओं को शिक्षा क्षेत्र में प्रयासरत रहने का आवाहन किया. उन्होंने अपने बयान के माध्यम से तौसिफ खान व आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी और आगे के भविष्य के लिए दुआएं भी की. शिबिर के माध्यम से 216 नागरिकों ने ई-श्रम, 186 नागरिकों ने हेल्थ कार्ड, 203 नागरिकों ने पैन कार्ड, 334 नागरिकों ने वोटर कार्ड बनाकर शिबिर का लाभ लिया. कार्यक्रम में मो. फारुख कुरैशी, शे. जमील, कुदरत खान, मजीद खान, मोहसीन खान, मो. फाजिल, शे. सलीम, मो. इरफान कुरैशी, अमीन शेख, तसलीम खान उपस्थित थे. शिबिर को सफल बनाने हेतु तौसिफ खान, अ. हमीद, अदिम इकबाल, तौसिफ अहमद, शे. मोहसीन, मो. सुफियान ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button