अमरावतीमहाराष्ट्र

मुफ्त नेत्र जांच शिविर का अनेकों ने लिया लाभ

विधायक रवी राणा के मार्गदर्शन पर युवा स्वाभिमान का उपक्रम

अमरावती/दि.25– विधायक रवी राणा की संकल्पना से बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से मुफ्त नेत्र जांच, मुफ्त चश्मा वितरण व मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर को नागरिकों का उत्स्फुर्त प्रतिसाद मिला, शिविर में गोपाल नगर गुरुकृपा कॉलनी दत्त मंदिर, शिवाजीनगर, किडेया नगर गजानन मंदिर, दसरा मैदान आदि क्षेत्र के लगभग 3756 नागरिकों ने लाभ लिया.
डॉ.राजेंद्र गोडे वैद्यकीय महाविद्यालय व जिला सामान्य रुग्णालय अमरावती के सहयोग से आयोजित इस शिविर का आयोजन विधायक रवी राणा के मार्गदर्शन में युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में 23 अगस्त से 2 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जाएगा. केडिया नगर के श्री संत गजानन महाराज मंदिर सभागृह में सुबह 10 बजे से नेत्र जांच शिविर की शुरूआत की गई. इस समय सुनील राणा ने शिविर में आए सभी मरिजों व नागरिकों का हाल जाना. शिविर के माध्यम से 3756 मरिजों ने लाभ लिया. साथ ही विधायक राणा व्दारा जरुरतमंद मरिजों को को मोतियाबिंद होने पर उनके ऑपरेशन मुफ्त में कराने की व्यवस्था की. शिविर को सफल बनाने के लिए सुमती ढोके, प्रकाश कठाने, माया माहुरे, शिवांगी वेरूलकर, माया बिजवे, मीना घोगरे, सविता मते, अशोक कारमोरे, बबन कोल्हे, नंदू ठाकरे ,सुनील पाडोले, सीमा धवस, ज्योती दुर्गे, शालिनी शिरसाठ मंगला जाधव, जयंतराव वानखेडे, जितु दुधाने, अनुप अग्रवाल, सूरज मिश्रा, विनोद गूहे, अनूप खडसे, अविनाश काले, पराग चिमोटे, भूषण पाटणे, सतीश कुरोटिया, भूपेंद्र भाकरे, कुशल बोबडे, अनिकेत देशमुख, श्रीकांत इंगले, नितीन कडू, धनंजय लोणारे, जैनुद्दीन भाई, सत्यम राऊत, आकाश बडगुजर, कृशिकेश शिंदे, सतीश पवार, मनोज अग्रवाल, चंद्र शेखर मिरगे, विष्णू लांजेवार, सौदागर गहलोत, शुभम जिरापुरे, जय बाबू मालवीय, जयकुमार कोरडे, तेजस कोरडे, आशा कनाठे, सतीश हरणे, राम गुप्ता, प्रशांत नागपुरी, अनिल मिश्रा, श्रीकांत शर्मा, किशोर पचारिया, प्रशिक्षु दौड़कर, रितिक सिंह, सूरज शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, विनीत राजपुरा, आकाश ठाकुर, अक्षय चौधरी, श्रीकांत शर्मा, मुकेश तिवारी, शीतलदेश देशका, नामदेव मंगलवार, यश शुक्ला, मनोज ढवले, गौरव खोडकर, अजय बोबडे, आनंद भोयर, दीपक ताठोड, कृष्णा दातेराव आदि ने अथक प्रयास किया.

 

Related Articles

Back to top button