अमरावतीमहाराष्ट्र

स्पार रेंट शॉप के नाम पर कई लोगों से धोखाधडी

लाखों रुपए किए थे निवेश

* जिलेभर में फैला नेटवर्क
* आर्थिक अपराध शाखा कर रही जांच
* चार लोगों पर मामला दर्ज
अमरावती/दि.6-स्पार रेंट शॉप में निवेश कर अधिक रिटर्न का लाभ दिखाकर धोखाधडी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में साइबर थाने में दर्ज शिकायत को आर्थिक अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया. जांच करने पर स्पार रेंट शॉप के नाम पर अनेक लोगों से धोखाधडी होने की बात सामने आ रही है. स्पार रेंट शॉप में अमरावती सहित राज्यभर के अनेक लोगों ने लाखों रुपए का निवेश किया है. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आशीष विठ्ठल अकोटकर (गोपालनगर) ने राजापेठ पुलिस स्टेशन में स्पार फ्रॉड की शिकायत दर्ज कराई है. आशीष कोटकर ने स्पार रेंट शॉप के नाम पर 3 लाख 94 हजार 154 रुपए का निवेश किया था. उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है. जिसमें अनिल जाधव, योगेश कंठाले, विवेक हाडोले व कंपनी की संचालक एक महिला के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है. स्पार फ्रॉड सामने आने से अब पुलिस के पास शिकायतों की संख्या बढ़ने की संभावना है. यह धोखाधडी करोडों रुपए तक जाने की आशंका है.
* क्यूआर कोड का उपयोग करना पडा महंगा
स्पार शॉप रेंट से लेकर उसकी लिंक विविध नागरिकों को भेजकर, उन्हें निवेश के लिए प्रोत्साहित करना और स्वयं के क्यू आर कोड का उपयोग करना, यह कुछ लोगों को काफी महंगा पडा. पुलिस ने मामला दर्ज किए लोगों ने स्वयं के मोबाइल के क्यूआर कोड का उपयोग करने की बात पुलिस जांच में सामने आई है.
* जिलेभर फैला स्पार का नेटवर्क
स्पार रेंट शॉप में निवेश एक लिंक के माध्यम से फैला.अमरावती के कुछ प्रमुख नागरिकों ने स्पार नामक लिंक के माध्यम से पैसा निवेश किया है. साथ ही उसने कई लोगों को लिंक भेजकर पैसा निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया. एक व्यक्ति ने एक लिंक से निवेश किया, उस पोर्टल से लिंक दूसरे व्यक्ति को भेजी, फिर उसने निवेश किया. अपनी लिंक अगले व्यक्ति को भेजी, यह एक प्रकार का धोखाधडी वाला निवेश था. एचआईपीओबी स्पार ऑनलाइन डॉट कॉम इस नाम से रहने वाली लिंक ओपन करने के बाद पहला पैकेज 977 रुपए का था, जिसमें डेली इनकम 25 रुपए दिए थे. इसी तरह दिखाया गया कि 3300 से 1 लाख तक निवेश करने पर रोजाना हजारों रुपये की आमदनी होगी.
* निवेश पर अधिक लाभ का लालच
स्पार नामक शॉप किराये पूर्व लेकर दैनिक आय अर्जित करने का लालच दिया गया, एक लिंक के माध्यम से अमरावती शहर सहित राज्य भर में कई लोगों ने एक लिंक के माध्यम से स्पार रेंट शॉप में रुपए निवेश किए हैं. 15 दिनों पहले स्पार नामक पोर्टल से विड्राल रुक जाने के बाद निवेशकों में हलचल मच गई. ऑनलाइन लिंक के माध्यम से स्पार शॉप में निवेश करने वाले अमरावती के हजारों नागरिक रहने की संभावना है. यह फ्रॉड रहने की बात सामने आते ही कुछ निवेशकों ने पुलिस आयुक्तालय के साइबर पुलिस में पहुंचे. पश्चात पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की थी.
* निवेश पर अधिक लाभ का लालच
स्पार नामक शॉप किराये पर लेकर दैनिक आय अर्जित करने का लालच दिया गया. एक लिंक के माध्यम से अमरावती शहर सहित राज्य भर में कई लोगों ने एक लिंक के माध्यम से स्पार रेंट शॉप में रुपए निवेश किए हैं. 15 दिनों पहले स्पार नामक पोर्टल से विड्रॉल रुक जाने के बाद निवेशकों में हलचल मच गई. ऑनलाइन लिंक के माध्यम से स्पार शॉप में निवेश करने वाले अमरावती के हजारों नागरिक रहने की संभावना है. यह फ्रॉड रहने की बात सामने आते ही कुछ निवेशकों ने पुलिस आयुक्तालय के साइबर पुलिस में पहुंचे. पश्चात पुलिस ने जांच कर मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की थी.

एलसीबी कर रही मामले की जांच
आर्थिक अपराध शाखा से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. अपराध की जांच आर्थिक अपराध शाखा के पास रहेगी, उनके द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी
– पुनित कुलट, पुलिस निरीक्षक,
राजापेठ.

और शिकायते आने की संभावना
स्पार में हुए फर्जीवाडे की जांच आर्थिक अपराध शाखा के पास आई थी. जिसके बाद जांच की गई.अब राजापेठ थाने में एफआईआर किया गया है. प्रकरण में और कुछ लोगों की शिकायत सामने आने की संभावना है.
-हेमंत गिरमे, पुलिस निरीक्षक,
आर्थिक अपराध शाखा

दर्ज किया जा रहा मामला
स्पार शॉप से धोखाधडी की शिकायत मिली थी. बडी मात्रा में धोखाधडी होने के कारण मामले को आर्थिक अपराध शाखा के तहत वर्गीकृत किया गया. इसमें मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरु थी.
– अनिकेत कासार, सहायक पुलिस निरीक्षक,
साइबर थाना

 

Back to top button