अमरावतीमहाराष्ट्र
कैलाश गिरोलकर को अनेकों ने दी जन्मदिवस की शुभकामनाएं

अमरावती – स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक तथा यश असोसिएटस् के संचालक, एकता प्रॉपर्टी ब्रोकर असो. के अध्यक्ष व चंद्रभागेश्वर महादेव संस्थान (चांदुर रेल्वे) के अध्यक्ष कैलाश गिरोलकर को आज उनके जन्मदिवस पर शहर के विविध क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले गणमान्यों एवं उनके मित्र परिवार ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय संजय हिंगासपुरे, बल्लू पडोले, नीलेश ठाकरे आदि सहित अनेकों मित्रगण उपस्थित थे.