अमरावतीमहाराष्ट्र

पठाण चौक पर कईयो ने दी तिरंगे को सलामी

अबरार काशिफ की शायरी ने बांधा समा

अमरावती/दि.17– स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पठान चौक पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन पठान चौक व्यापारी असोसिएशन, राष्ट्रीय एकता मंच की ओर से किया गया. मान्यवरों की उपस्थिती में सीपी नवीनचंद्र रेड्डी के हाथो ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम के दौरान सुविख्यात शायर अबरार काशिफ ने देश की एकता और अखंडता से संबंधित एक से बढकर एक शायरी प्रस्तुत कर समा बांध दिया.
देशभक्ती के गिरो से कार्यक्रम की शुरुवात की गई. पुलिस आयुक्त रेड्डी के हाथो पश्चात ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम के दौरान मंच पर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के अलावा डीसीपी सागर पाटिल, गणेश शिंदे, कल्पना बारवकर, डॉ. अबरार अहमद, नागपुरी गेट के थानेदार हनुमंत उरलागोंडावार, एड. शोएब खान, हाजी इरफान खान नैशनल, हाफिज नाजीमोद्दीन अंसारी, अब्दुल रफिक, सै. अफसर अली, सेवानिवृत्त एसीपी पी. टी. पाटिल, डॉ. गोविंद कासट, सादीक कुरैशी, खिदमत-ए-खल्क के शेख युसुफ आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हाजी हारुण, विजय खंडेलवाल, शब्बीर कुरैशी, अब्दुल वहीद, रेहान पहलवान, सुरेश रतावा, नसीम खान पप्पु, इस्माईल बेकरीवाले आदि ने अथक प्रयास किए. कार्यक्रम का संचालन शायर इकबाल साहिल ने किया. तिरंगा रैली नागपुरी गेट चौराहे से पठान चौक, हैदरपुरा, ताज नगर, लालखडी से जमील कॉलनी, असोरिया पेट्रोल पंप के सामने से होते हुए नागपुरी गेट पहुंची. यहा तिरंगा रैली का समापन किया गया. रैली में इमरान अशरफी के अलावा स्वतंत्र ट्रेड युनियन प्रदेश अध्यक्ष मो. हारुन शाह, कार्यकारी अध्यक्ष अब्दुल रफिक, इकबाल अयुब, इलियास पठान, युथ लीग जिला अध्यक्ष सैयद फारुक, शहर महासचिव इर्शाद खान वेल्डिंग, वसीम शेख, नदीम अहमद, अब्दुल फहीम, अशफाक भाई, रफिक पहेलवान, इमरान ट्रान्सपोर्ट, शहाबुद्दीन, शकील अहमद उर्फ बबलू, जाबीर चाचा, नावेद लालखडी, मतीन राज, फरहान शेख, मोहसीन अहमद, राजा, एजाज काजी, हसनैन नियाजी, हालिद टिक्की, इरफान खान धर्मकाटा, सलीमभाई घासेटवाले, नाजीम वेल्डिंग बिसमिल्ला नगर आदि शामिल थे.

* मान्यवरों का सत्कार
स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विविध क्षेत्रो में कार्य करनेवाले मान्यवरों का पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के हाथो सत्कार किया गया. जिसमें नैशनल बिल्डर्स के हाजी इरफान खान नैशनल, विजय खंडेलवाल, डॉ. अबरार अहमद आदि का समावेश था.

* असामाजिक तत्वो से डरने की जरुरत नही
पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अपने संबोधन में कहा कि, शहरवासियों को असामाजिक तत्वो से डरने की जरुरत नहीं. अगर कोई अपराधी ऐसी हरकत करत है तो तत्काल पुलिस को सुचित करें. अपराधियों पर नकेल कसने के लिए शहर पुलिस सक्षम है. किसी भी सूरत में अपराधियों को बक्शा नहीं जाएगा.

Related Articles

Back to top button