मेलघाट के कई सरपंचों ने राणा दम्पत्ति के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत
मामला होली पर चप्पल व जुते की माला चढाने का
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र की धारणी तहसील अंतर्गत आनेवाली कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों एवं ग्रापं सदस्यों द्वारा जिले की सांसद नवनीत राणा व बडनेरा के विधायक रवि राणा के खिलाफ होली के पर्व पर आदिवासी समाज की रूढियों व परंपराओं का अपमान करने को लेकर धारणी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
चेंडो ग्रापं, सुसर्दा ग्रापं, राजपुर ग्रापं, बिरोटी ग्रापं व धुलघाट रेल्वे ग्रापं सहित अन्य कई ग्रामपंचायतों के सरपंचों द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में कहा गया है कि राणा दम्पत्ति ने 28 मार्च को हरिसाल में आदिवासियोें के लिए श्रध्दा का स्थान रहनेवाली पवित्र होली पर चप्पल व जुते की माला चढाकर आदिवासियों की धार्मिक भावना का अपमान किया. साथ ही जमावबंदी नियमों का भी उल्लंघन किया. अत: उनके खिलाफ कडी व दंडात्मक कार्रवाई होनी चाहिए.