अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

किसानों की आमदनी बढाने अनेक योजनाएं

कृषि मंत्री चौहान ने वानखडे के प्रश्न पर दिया उत्तर

अमरावती/दि.17-देश में किसानों की आमदनी बढाने के लिए मोदी सरकार ने कई योजनाएं अपना रखी है, लागू की है. जिससे किसानों की आमदनी बढाई जा रही है, यह जानकारी कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे द्वारा उपस्थित प्रश्न के उत्तर में दी. वानखडे ने पूछा था कि, क्या सामान्य मजदूर से भी किसानों की आय कम नहीं है?
कृषि मंत्री चौहान ने स्पष्ट कर दिया कि, किसानों की आय देश में सामान्य श्रमिक से कम नहीं हैं, उसी प्रकार उन्होंने यह भी बताया कि, किसानों की इन्कम बढाने के लिए लगातार योजनाएं चल रही है. सूक्ष्म सिंचाई योजना, कम ब्याज पर कर्ज, किसान क्रेडिट कार्ड में मात्र चार प्रतिशत पर लोन दिया जा रहा है. उसी प्रकार सरकार ने लगातार विभिन्न फसलों की न्यूनतम समर्थन दरें बढाई है. कुछ दरें तो 500 रुपए प्रतिक्विंटल तक बढाई गई है. वानखडे ने देश में खेती, किसानी को प्रोत्साहन देने संबंधी प्रश्न पूछा था. देश के कृषि मंत्री ने कहा कि, कृषकों हेतु अनेक योजनाएं चल रही है. कृषि नवाचार के माध्यम से भी कृषकों की आय बढाने का प्रयत्न हो रहा है.

Back to top button