पानी के अनेक स्त्रोत दूषित, परिसर का प्रदूषण भी बढा
अधिकारियों के आंख पर बंधी पट्टी
* पूर्व जि.प. सदस्य नितिन हटवार ने लगाया आरोप
नांदगांव पेठ/ दि. 14– गोल्डन फायबर में 200 कामगारों को पीने के पानी से विषबाधा होने से खलबली मची है. किंतु कारखाने के केमिकलयुक्त पानी के कारण परिसर के पीने के पानी के अनेक स्त्रोत दूषित हो गये हैं जिससे प्रदूषण भी बढ गया है. ऐसा आरोप पूर्व जिप सदस्य नितीन हटवार ने किया है. अभी तक इस संदर्भ में स्वास्थ्य अधिकारी अथवा प्रदूषण अधिकारी ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की.अधिकारियों के आंख पर पट्टी बंधी है, ऐसा आरोप भी हटवार ने किया है. केमीकल युक्त पानी के कारण खेत में बोयी गई फसल भी नहीं उंगती. इस परिसर में बढते प्रदूषण के कारण नागरिकोें का स्वास्थ्य खतरे में आ गया है. रतन इंडिया जैसी उर्जा प्रकल्प से निकलनेवाली राख जब डंपर से यातायात की जाती है तो यह राख दुपहिया सवार, रास्ते पर चलनेवाले लोगों के आंख में जाती है. जिससे नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है. अत: इस बात की दखल लेकर दोषियों पर कार्रवाई करना आवश्यक है. ऐसा नितिन हटवार ने कहा.