अमरावती

अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय के अध्ययन कक्ष का अनेक विद्यार्थी ले रहे लाभ

ग्रंथालय में पंजीयन आरंभ

अमरावती/दि.31- श्री अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय व्दारा पीछले अने साल से अध्ययन कक्ष चलाया जा रहा है. नाममात्र शुल्क में अनेक विद्यार्थी अभ्यासिका में अभ्यास कर रहें हैं. यहां का वातावरण शांत और पढाई के लिए पूरक है. अनेक विद्यार्थियों को उनकी मेहनत का फल मिला है. अभ्यासिका में युवक-युवतियों के लिए स्वतंत्र कक्ष है. ग्रंथालय में पंजीयन शुरु है.
अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय व्दारा संचालित स्पर्धा परिक्षा अध्ययन कक्ष के सफल विद्यार्थियों में काजल वसूले, निसार खान, सतीश सावरकर, निखिल पवार, ज्योति झालटे, निखिल तुपोने, रोशन उपासे, प्रतीक्षा खोब्रागडे, पूनम शेंडे, पूनम गुलवाडे, विशाल मसांगे, शीतल शिरभाते, सुमेध घरडे, नेहा बागडे, मंगेश वासनकर, प्रज्जवल भगत, रितेश्वरी तायडे, पूजा सरोदे, सुषमा मेश्राम, धनश्री टेकाडे, राहुल खारकर, वैष्णवी वासनकर, अंकिता पाचंगे, मंगेश दिग्रसे, सुनैना टेकाडे, रोशन लकडे, विक्की मोरे, आशीष राउत, आशीष सावरकर और सागर कांडलकर का समावेश है.

* रोहिणी पंडित को पीएचडी
अंबादेवी संस्थान ग्रंथालय की ग्रंथपाल रोहिणी पंडित को संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व्दारा हाल ही में पीएचडी पद्वी प्रदान की गई. डॉ. ्र्रप्रमोद डाखोडे के मार्गदर्शन में यह संशोधन पूर्ण किया. साथ ही पीएचडी के लिए डॉ. वैशाली गुडधे का सहयोग मिला. अंबादेवी संस्थान के सचिव रवींद्र करवे, ग्रंथालय अध्यक्ष सुरेंद्र बुरंगे, ग्रंथालय सचिव दीपा खांडेकर के हाथों रोहिणी पंडित का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर व्यवस्थापक आप्पा कोल्हे, घडियाल पाटिल, सहायक ग्रंथपाल वीणा बोके, लिपिक सुजाता साखरकर, नारायणराव व स्पर्धा परीक्षा अध्ययन कक्ष के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Back to top button