अमरावती

मौत के मुंह से निकले कई विद्यार्थी

चक्रावाती हवा में उड गई जिला परिषद की स्कूल

*चिखलदरा पंचायत समिति के कालापांढरी की घटना
धारणी/ दि.7 –चिखलदरा तहसील के पंचायत समिति के अंतर्गत आनेवाले अति दुर्गम क्षेत्र चिखलदरा से 90 किमी की दूरी पर जरीदा के पास कालापांढरी गांव के जिला परिषद के प्राथमिक मराठी स्कूल को चक्रावाती हवा ने छत उडाकर स्कूल जमीनदोज किया. यह घटना बीते शुक्रवार, 6 मई को घटी. स्कूल की छत की टीन हवा में उड गई. दिवाले ढह गई. इस भीषण दुर्घटना में स्कूल के विद्यार्थी मौत के मुंह से बाल बाल बचकर निकले.
चक्रावाती हवा इतनी ज्यादा तेज थी कि इस परिसर के कई पेड जमीन से उखड कर धराशाही हो गये. इस घटना के समीप विद्यार्थी स्कूल में नहीं थे. इस वजह से कई विद्यार्थियोें की जान बच गई. इस बारे में गुट शिक्षाधिकारी से संपर्क साधने पर उनका मोबाइल कवरेज क्षेत्र के बाहर बता रहा था. इस वजह से कितने रूपये का नुकसान हुआ है. यह स्पष्ट नहीं हो पाया. परिसरवासियों में चर्चा है कि स्कूल का निर्माण कार्य काफी निचले दर्जे का था. इस वजह से चक्रावाती हवा में छत की टीन समेत अन्य सामग्री उड गई. इस घटना के बाद स्कूल के शिक्षको की सहायता के लिए सामाजिक कार्यकर्ता शालिग्राम मावस्कर, पुलिस पटेल रावजी भसूम, बाबू सावलकर, गुनसू धिका, रामू सावलकर व गांव के अन्य नागरिको ने सहायता कर सामग्री जमा करते हुए मदद की.

Related Articles

Back to top button