अमरावती

स्वास्थ जांच शिवीर में अनेकों ने उठाया लाभ

आईडियल चैरिटेबल ट्रस्ट का आयोजन

अमरावती/दि.18– रविवार को आईडियल चैरिटबेर ट्रस्ट व्दारा संचालित न्यू आईडियल डायग्नोस्टिक सेंटर को 7 साल पुरे होने के अवसर पर भव्य स्वास्थ जांच शिवीर का आयोजन लिया गया. जिसमें शिवीर के माध्यम से सैकडो लोगोंं ने स्वास्थ जांच का लाभ लिया.
शिवीर में डॉ. खालिद जमील, डॉ. खिजर खान ने हड्डियों के रु मरीज, डॉ. सुफियान असरकरी, डॉ. खालिद इनामदार ने हृदय व रक्तसर्‍करा, रक्तचाप के मरीज, डॉ. इमरान खान (सर्जन), डॉ. रिजवान काजी व डॉ. संतोष राऊत ने पेट व अन्य बिमारियों पर, डॉ. जोहरा खान ने जनरल सर्जरी के रोगियों की, डॉ. रिजवान शेख व डॉ. मोहसीन खान ने आंखो के मरिजों की, डॉ. असरार खान व डॉ. राशिद खान, डॉ. सऊद अन्सारी, डॉ. हिशाम इनामदार, डॉ. सै.अरशद ने बालरोग, डॉ. शशांत दुरशेटवार ने सोनोग्राफी कर मरिजों को सेवा दी. इस समय स्त्रीरोगतज्ञ डॉ. सीमा खान, डॉ. निशात खान, डॉ. असमा रफीक, डॉ. माधुरी भगत उपस्थित थे. इस शिवीर में डॉ. नवेद पटेल, डॉ. इकबाल बेग, डॉ. फईम किदवाई, डॉ. इमरान अमान, डॉ. इब्राहिम खान, डॉ. इमरान शेख, डॉ. फहीम खान, डॉ. मुजाहिद इकबाल, डॉ. जिशान खान, डॉ. मुदस्सीर ने अपनी सेवाएं दी. शिवीर में लगभग 350 नागरिकों ने लाभ लिया.

Back to top button