आयएमए अमरावती शाखा में अनेकों ने लिया देह दान व अवयवदान का संकल्प
अमरावती/ दि. 27- शहर की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नामक वैद्यकीय चिकित्सकों की संगठना के पदाधिकारियों ने बडी संख्या में देहदान और अवयवदान का संकल्प लिया.
अमरावती के निवासी सेवानिवृत बैंक कर्मी सुरेशजी केवले ने अपनी पत्नी सुरेखाताई केवले के साथ सपत्नीक मरणोपरांत अपना देहदान करने का प्रतिज्ञापत्र आय. एम. ए, अमरावती के अध्यक्ष डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख तथा सचिव डॉ. भूपेश भोंड को सौंपा. इसी तरह
बैंक संग्राहक नंदाताई दत्तात्रय सोनुने ने भी देहदान का संकल्प किया. उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु आय. एम. ए. के पूर्वाध्यक्ष डॉ.अशोक लांडे ने विशेष भूमिका निभाई . अमरावती शहर की विख्यात स्त्रीरोग तज्ञ तथा अहिल्याबाई पुरस्कार विजेता डॉ. सुशीला मुरके तथा उनके सुपुत्र कान, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ. नीरज मुरके ने भी मरणोपरांत अपना देहदान करने का संकल्प लिया. इस निमित्त अमरावती शाखा के अध्यक्ष डॉ.अश्विनीकुमार देशमुख,उनकी पत्नी तथा आय. एम. ए, अमरावती की नियोजित अध्यक्षा डॉ. अनुपमा देशमुख ने अपने अवयवदान करने की प्रतिज्ञा लेते हुए अपना प्रतिज्ञापत्र महाराष्ट्र राज्य आय. एम. ए के नियोजित अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे को सौंपा. संगठना की कोषाध्यक्ष तथा विख्यात कान,नाक,गला विशेषज्ञ डॉ. शर्मिष्ठा किशोर बेले तथा बालरोग विशेषज्ञ डॉ. रोहन बोबड़े ने भी अपने अवयवदान करने की शपथ ली. इस मौके पर डॉ. दिनेश ठाकरे तथा डॉ. प्रतीक मोहोड़ ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया तथा ऐसे जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों को आयोजित करने पर जोर दिया. डॉ.दिनेश ठाकरे ने भी देहदान करने के संकल्प लेने की जानकारी उपस्थितों को दी .
उल्लेखनीय है कि आय. एम. ए, अमरावती की शाखा निरंतर अवयवदान , देहदान, नेत्रदान,बेटी बचाओ, रक्ताशय, स्त्रियों संबंधी विविध बीमारिया इत्यादि विषयों पर रैलियां, मैराथन, चर्चासत्र, पेपर में लेख,नुक्कड़ नाटिका इत्यादि तरीको से प्रयासरत रहती है. इस अवसर पर आए. एम. ए, अमरावती शाखा कार्यकारिणी के सभासद तथा डॉक्टर्स भारी तादाद में उपस्थित थे.संचालन डॉ. मृण्मयी बोबड़े तथा डॉ. संग्राम देशमुख ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ. भूपेश भोंड ने किया.कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु डॉ. अशोक लांडे तथा डॉ. नीरज मुरके का विशेष योगदान रहा, ऐसी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अनुपम राठोड ने दी.