अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण अनेक ट्रेन रद्द

चांदुर रेलवे में अप लुपलाइन के विस्तारीकरण का काम जारी

अमरावती/दि. 12 – नागपुर विभाग के चांदुर रेलवे स्टेशन पर अप लुपलाइन के विस्तार कार्य के लिए पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इस नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक कार्य के कारण ट्रेने रद्द की गई है.
पॉवर और ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन नंबर 11121 भुसावल-वर्धा मेमू 12 अगस्त को रद्द की गई है. साथ ही ट्रेन नंबर 11122 वर्धा-भुसावल मेमू ट्रेन 13 अगस्त, ट्रेन नं. 12119 अमरावती-अजनी और अजनी-अमरावती एक्सप्रेस 13 अगस्त को रद्द की गई है. ट्रेन नं. 01371 अमरावती-वर्धा मेमू एक्सप्रेस 13 अगस्त व ट्रेन नं. 01372 वर्धा-अमरावती मेमू व अमरावती-वर्धा मेमू 14 अगस्त को रद्द की गई है. इस मुलभूत सुविधा के ब्लॉक के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा. होनेवाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन को सहयोग करने का आवाहन रेलवे प्रशासन ने किया है.

* नॉन इंटरलॉकिंग के कारण देरी से चलेगी ट्रेन
भुसावल विभाग के वाघली स्टेशन पर मनमाड-जलगांव तीसरी रेल लाईन के लिए यार्ड रिमोडूलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है. इस कारण आज सोमवार 12 अगस्त को अनेक ट्रेन देरी से चल रही है. ट्रेन नं. 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 1 घंटा 15 मिनिट देरी से चल रही है. ट्रेन नं. 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 40 मिनिट देरी से, ट्रेन नं. 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर विशेष ट्रेन 2 घंटे देरी से, ट्रेन नं. 12171 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस-हरिद्वार एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनिट देरी से, ट्रेन नं. 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस-बरेली एक्सप्रेस 1 घंटा 30 मिनिट और ट्रेन नं. 22690 यशवंतपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 1 घंटा देरी से चल रही है. ट्रेन नं. 12534 मुंबई-लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस 1 घंटे से देरी से चल रही है.

Related Articles

Back to top button