अमरावती

पुणे रूट की कई रेलगाडियां रद्द

मनमाड-दौंड सेक्शन में चल रहे काम का असर

ऐन दीपावली के समय यात्रियों को करना पड रहा समस्या का समना
अमरावती-दि.21 मनमाड-दौंड सेक्शन में डबल लाईन, नॉन इंटरलॉकिंग का काम जारी रहने के चलते पुणे रूट पर आना-जाना करनेवाली कई रेलगाडियों को रद्द कर दिया गया है. ऐन दीपावली पर्व के मुहाने पर रेलगाडियां रद्द किये जाने के चलते दीपावली पर्व के समय अपने घर-परिवार में आने की तैयारी कर रहे यात्रियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. साथ ही उन्हें काफी मानसिक व आर्थिक तकलीफे भी हो रही है.
बता दें कि, अमरावती सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र के अनेकों लोगबाग पढाई-लिखाई तथा अपनी नौकरी व कामकाज के लिहाज से पुणे में रहते है, जो पर्व एवं त्यौहारों के समय पुणे से आना-जाना करनेवाले लोगों को अपनी यात्रा के लिए अन्य पर्यायों का सहारा लेना पडेगा. जानकारी के मुताबिक मनमाड-दौंड सेक्शन में चल रहे काम की वजह से गाडी संख्या 22123 पुणे-अजनी एसी एक्सप्रेस 21 अक्तूबर को रद्द कर दी गई है. इसके अलावा साईनगर-दादर एक्सप्रेस, पुणे-निजामाबाद एक्सप्रेस, निजामाबाद-पुणे एक्सप्रेस, भुसावल-पुणे एक्सप्रेस तथा पुणे-भुसावल रेलगाडियां भी रद्द रहेगी. कल 22 अक्तूबर से धनतेरस पर्व के साथ ही दीपावली का पर्व शुरू होने जा रहा है और इससे ठीक पहले सर्वाधिक भीडभाड रहनेवाले रेलमार्ग पर रेलगाडियों को रद्द कर दिये जाने के चलते अग्रिम आरक्षण करवानेवाले यात्रियों सहित ऐन समय पर यात्रा का नियोजन करनेवाले सर्वसामान्य यात्रियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. ऐसे में रेल प्रशासन को लेकर काफी संताप व्यक्त किया जा रहा है. साथ ही ऐन दीपावली के पर्व पर किसी भी रेलगाडी को रद्द नहीं करने की मांग भी की जा रही है.

 

Related Articles

Back to top button