तेज हवा और गाज गिरने से अनेक पेड धराशाही
मोर्शी में गाय की मौत, धामणगांव में पार्किंग में खडे 25 वाहन को नुकसान

अमरावती /दि.21– अमरावती जिले के मोर्शी और धामणगांव रेल्वे तहसील में मंगलवार 20 मई की शाम अचानक तेज हवा और बिजली की कडकडाहट के साथ बेमौसम बारिश शुरु हुई. इस बारिश के कारण मोर्शी तहसील के सुकाडा शिवार में गाज गिरने से गाय की मौत हो गई. वहीं धामणगांव रेल्वे स्टेशन की पार्किंग में खडे 25 से 30 वाहनों पर घने पेड गिरने से दुपहिया वाहनों का भारी नुकसान हो गया.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार 20 मई की शाम अचानक आसमान में घने बादल छा गये और तेज हवा व बिजली की कडकडाहट के साथ बेमौसम बारिश शुरु हो गई. पिछले तीन दिनों से बेमौसम बारिश का यह सिलसिला जारी है. इस बारिश के कारण किसानों के फसलों का भारी नुकसान हो रहा है. साथ ही विभिन्न इलाकों के बिजली के खंबे गिरने से विद्युत आपूर्ति भी खंडित हो रही है. साथ ही अनेक पेड धराशाही होने से मार्गों का यातायात भी बाधित हो रहा है. गाज गिरने से जीवितहानि के साथ मवेशियों की भी मृत्यु हो रही है. मंगलवार की शाम हुई बारिश से मोर्शी तहसील के सुपाडा शिवार में मोहन धवले के खेत में बांधी हुई गाय पर गाज गिरने से उसकी मृत्यु हो गई. मोर्शी तहसील के घोडदेव, सालबर्डी, पाला, डोंगरयावली, दापोरी, हिवरखेड, मायवाडी, भाईपुर, परिसर में संतरे के मृग बहार को भी नुकसान पहुंचा. सोमवार को बारिश के कारण नेरपिंगलाई, शिरखेड, धामणगांव, काटपूर, रिद्धपुर, अंबाडा राजस्व मंडल में नुकसान न होने की जानकारी तहसीलदार विनोद वानखडे ने दी. इसी तरह तेज हवाओं के कारण अनेक पेड धराशाही होकर दुपहिया पर गिरने से धामणगांव रेल्वे स्टेशन के पार्किंग में खडे 25 से 30 वाहनों का नुकसान हो गया. धामणगांव में मंगलवार की शाम आंधी तूफान ने कहर ढा दिया. अचानक तेज हवाओं के कारण बडे पेड रेल्वे पार्किंग परिसर में गिर गये. 25 से 30 दुपहिया वाहन पेड के नीचे दबने से उनका भारी नुकसान हो गया. भाग्यवश इस घटना में कोई जीवितहानि नहीं हुई. अमरावती और बडनेरा शहर में भी बिजली की कडकडाहट के साथ बारिश हुई. तेज हवाओं और बारिश के कारण जनजीवन पर भी असर हुआ. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक इसी तरह तेज हवाओं के साथ बेमौसम बारिश होने की संभावना व्यक्त की है.