अमरावतीमहाराष्ट्र

प्रीति बंड सहित उबाठा व कांग्रेस के कई नेता करेंगे शिंदे गुट में प्रवेश

कल अमरावती में शिंदे सेना का विभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन

* बंड का पार्टी प्रवेश लगभग पक्का, गुप्ता का मामला ‘फिफ्टी-फिफ्टी’
* जिला कांग्रेस के कुछ बडे नेता भी शिवसेना की राह पर
* सम्मेलन में पार्टी प्रमुख व डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे रहेंगे उपस्थित
* सांस्कृतिक भवन में लगेगा संभाग के शिवसैनिकों का जमावडा
अमरावती/दि.7– कल 8 मई को स्थानीय संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में शिंदे गुट वाली शिवसेना का विभागीय पदाधिकारियों व कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. जिसमें शिंदे गुट वाली शिवसेना के पार्टी प्रमुख व राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी पूरा दिन उपस्थित रहेंगे. इस सम्मेलन को लेकर शिंदे गुट वाली शिवसेना की ओर से मिली विश्वसनीय जानकारी के मुताबिक डेप्युटी सीएम शिंदे की उपस्थिति के बीच शिवसेना उबाठा की महिला नेत्री प्रीति संजय बंड अपने समर्थकों के साथ शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश करने जा रही है. साथ ही साथ विधानसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत करने के चलते भाजपा से निष्कासीत वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता भी शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश कर सकते है. हालांकि जहां एक ओर प्रीति बंड का शिंदे गुट वाली शिवसेना में पार्टी प्रवेश लगभग तय है. वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता का मामला अभी ‘फिफ्टी-फिफ्टी’ वाला कहा जा सकता है. इसके साथ ही साथ यह भी पता चला है कि, इस सम्मेलन में जिला कांग्रेस के कुछ बडे नेता पाला बदलते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश कर सकते है. ऐसी जानकारी सामने आई है. जिसके चलते कल अमरावती में होने जा रहे शिंदे गुट वाली शिवसेना के विभागीय सम्मेलन को लेकर अच्छी-खासी उत्सुकता देखी जा रही है.
ज्ञात रहे कि, स्थानीय स्वायत्त निकायों के आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए शिंदे गुट वाली शिवसेना अमरावती शहर व जिले सहित संभाग में खुद को संगठनात्मक रुप से मजबूत करने के काम में जुट गई है. जिसके तहत आगामी 8 मई को पार्टी का संभागस्तरिय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जिसमें हिस्सा लेने के लिए खुद पार्टी प्रमुख व उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अमरावती आ रहे है. जिनकी प्रमुख उपस्थिति में विगत विधानसभा चुनाव के समय बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से खुद को टिकट नहीं मिलने के चलते शिवसेना उबाठा के खिलाफ बगावत करनेवाली और इस समय शिवसेना उबाठा से निष्कासीत रहनेवाली महिला नेत्री प्रीति बंड को शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल किया जा रहा है. वहीं शिंदे गुट वाली शिवसेना के नेता रहनेवाले अडसूल पिता-पुत्र ने जिला कांग्रेस के कुछ असंतुष्ट नेताओं को इसके लिए राजी भी कर लिया है और ऐसे नेताओं द्वारा कल 8 मई को डेप्युटी सीएम एकनाथ शिंदे की उपस्थिति के बीच अपनी पार्टी छोडकर शिंदे गुट वाली शिवसेना में प्रवेश किया जा सकता है.

* पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता भी शिंदे सेना की राह पर!
विश्वसनीय सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक विधानसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ बगावत करते हुए अपनी दावेदारी पेश करने के चलते भाजपा से निष्कासीत वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता भी इस समय शिंदे गुट वाली शिवसेना की राह पर चलते दिखाई दे रहे है. हालांकि जगदीश गुप्ता ने अभी पाला बदलने को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं किया है. माना जा रहा है कि, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता की ओर से पाला बदलने के बाद अपने लिए विधान परिषद की सदस्यता मांगने के साथ-साथ मनपा चुनाव में अपने समर्थकों के लिए पार्टी के टिकट भी मांगे गए है. जिसके बारे में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा फिलहाल विचारविमर्श किया जा रहा है. पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता को भी शिंदे गुट वाली शिवसेना में लाने हेतु पूर्व सांसद अडसूल पिता-पुत्र द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है,

Back to top button