अमरावतीमहाराष्ट्र

गणेशोत्सव पर रघुवीर में ‘मोदक’ की अनेक वेरायटियां

हर शाखा में विविध प्रकार की मिठाईयां भी उपलब्ध

अमरावती/दि.16– रघुवीर मिठाई का शहर में नाम है. एक से बढकर एक मिठाइयां रघुवीर की हर शाखा में उपलब्ध है. जिसमें गणेशोत्सव पर खासकर अनेकों वैरायटियां भगवान गणेश के प्रिय मोदक की यहां उपलब्ध है. जिसमें मैदा मौदक, काजू मोदक, काजू गुलाब मोदक, खोबरा मोदक, गुलकंद मोदक, मलाई मोदक, मोतीचूर मोदक, मलाई पिस्ता मोदक के साथ 125 ग्राम, 250 ग्राम और 500 ग्राम मोदक का भी समावेश है.
उसी प्रकार काजू मोदक, खोबरा मोदक, मलाई पिस्ता मोदक, गुलकंद मोदक के आकर्षक रेडीमेड पैकेट भी उपलब्ध है. जिसमें मोदक के आकार का आकर्षक पैकेट आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. रघुवीर मिठाई के संचालक हर त्यौहारों पर कुछ नया करने का प्रयास करते है. हर साल गणेशोत्सव, दशहरा और दीपावली के अवसर पर रघुवीर के कर्मचारी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ग्राहकों को सेवा देते है. रघुवीर मिठाई शहर में पहली पसंद है. संचालक पोपट परिवार द्बारा अपनी छबि को बनाए रखने का प्रयास हर दम किया जाता है.

Back to top button