मास्टर माईंड के मोबाईल में मिले अनेक वीआईपी नंबर
मृद व जलसंधारण पद भर्ती का पेपर लिक मामला
* इंटरनेशनल कॉल भी पाए गए
* मामले की तह तक पहुंचने सीपी ने विशेष दल किया गठित
अमरावती/दि.21– मृद व जलसंधारण अधिकारी पद की परीक्षा के पेपर लिक मामले में मास्टर माईंड रहनेवाले पुणे के शिवाजीनगर सिग्नेचर टॉवर निवासी अभिषेक अजय सावरीकर (33) को भले ही न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया हो. लेकिन उसके मोबाईल से अनेक वीआईपी नंबर मिले है. साथ ही इंटरनेशनल कॉल भी उसमें पाए गए है. इस कारण मामले की तह तक पहुंचने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने विशेष दल गठित किया है. साईबर पुलिस इन नंबरो को खंगालने में जुट गई है.
उल्लेखनीय है कि, मृद व जलसंधारण अधिकारी पद की परीक्षा के पेपर लिक मामले में मास्टर माईंड रहे अभिषेक सावरीकर को कर्नाटक के कलबुर्गी शहर से गिरफ्तार कर लिया था. पश्चात नांदगांव पेठ पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर कडी पूछताछ की. लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी अभिषेक सावरीकर ने कोई विशेष जानकारी नहीं दी. रिमांड समाप्त होने पर उसे न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया. लेकिन पुलिस द्वारा इस मास्टर माईंड के जब्त किए गए मोबाईल से अनेक वीआईपी नंबर प्राप्त हुए है. साथ ही उसमें इंटरनेशनल कॉल भी पाए गए है. इस कारण इन सभी के मोबाईल नंबर का लोकेशन क्या है और किसके है. साथ ही पेपर लिक मामले में कहीं बडा रैकेट तो नहीं और इस रैकेट का जाल कहां तक फैला हुआ है, इस बाबत गहन जांच करने के लिए पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने साईबर का एक विशेष दल गठित किया है. यह दल मामले की गहन जांच में जुट गया है.