अमरावती

जन नेता इंगोले के जन्मदिन पर अनेकानेक कल्याणकारी आयोजन

गौरक्षण में गुड तुला, वृद्धाश्रम में दी सामग्री, बच्चों को मिठाई

* गणमान्य ने दी विक्रमादित्य महापौर को बधाई व शुभकामनाएं
अमरावती/दि.4- परकोटे के भीतर की संस्कृति में रचे बसे एवं पले बढे और अपने जनहितकारी कार्यो की गत 30-35 वर्षो की तत्परता एवं निरंतरता के कारण आदर्श लीडर बने विलास इंगोले का जन्मदिन आज नानाविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया. अनेकानेक गणमान्य, संस्था पदाधिकारियों, विभिन्न दलों के नेताओं ने इंगोले के दहिसाथ स्थित निवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी. सवेरे से प्रारंभ हुआ सिलसिला देर शाम तक चल रहा था. गले में अपने गुरुवर के आशीष रुपी दुपट्टे को संभालते सहेजते विलासराव ने सभी की मंगल कामनाएं स्वीकार की. उनके समर्थकों ने नानाविध आयोजनों से जन्मदिन को चिर स्मरणीय बना दिया.
* गौरक्षण में गुड तुला
इंगोले के स्वस्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना कर उनकी गुड तुला कर वह गुड गायों को खिलाया गया. गौरक्षण में हुए कार्यक्रम में पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर, डॉ. सुनील देशमुख, बबलू शेखावत, प्राचार्य डॉ. अंजली ठाकरे, भैया पवार, संजय शिरभाते, प्रमोद इंगोले, प्रदीप बाजड, गजानन राजगुरे, सुनील राउत, सुरेश रतावा आदि अनेक की उपस्थिति रही. श्रीमती इंगोले और कुमारी इंगोले के साथ विलासराव ने गायों को हाथों से गुड खिलाया.
* गणमान्य ने दी बधाई
जन्मदिवस उपलक्ष्य शहर के गणमान्य ने विलास इंगोले को पुष्पगुच्छ देकर, मिठाई से मुंह मीठा कर बधाई दी. उनमें शिवसेना जिला प्रमुख अरुण पडोले, कांग्रेस सेवा दल के अभिनंदन पेंढारी, दीपक हुंडीकर, श्रीप्रकाश झंवर, दीपक गुल्हाने, अजय गुल्हाने, पंकज लुंगीकर, सुरेश धावडे, राजू शेरेकर, महेंद्र देशमुख, प्रा. राधेश्याम यादव आदि अनेक का समावेश रहा.
* मधुबन वृद्धाश्रम में बांटी सामग्री
इंगोले परिवार ने अंजनगांव बारी रोड स्थित मधुबन वृद्धाश्रम में पहुंच वरिष्ठजनों का आशीष ग्रहण किया. वृद्धाश्रम में भोजन के साथ-साथ जरुरी सामग्री कीट विलासराव के हस्ते वितरित की गई. अनेक गणमान्य तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
* पंजा कुश्ती स्पर्धा
इंगोले के जन्मदिवस उपलक्ष्य पंजा कुश्ती स्पर्धा का आयोजन मार्डी रोड के कॉलेज में किया गया. स्वयं इंगोले ने पंजा लडाकर कुश्ती स्पर्धा का आगाज किया. उनके जन्मदिवस उपलक्ष्य गडगेडश्वर की आरती रखी गई थी. उसमें श्रावण सोमवार होने से काफी लोग उमडे. सभी ने विलासराव को मंगल कामनाएं दी.

 

Related Articles

Back to top button