अन्य शहरअमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

मराठा आंदोलनकारियों ने जालना में बस जलाई

मनोज जरांगे पाटिल लौटे सैराती, शाम को बडी घोषणा

* मराठवाडा के तीन जिलों में इंटरनेट बंद
* अंबड में कर्फ्यू, सीमा सील, बस सेवा भी रोकी
* पक्ष और विपक्ष में जोरदार आरोप-प्रत्यारोप
जालना/दि.26 – मराठा आरक्षण आंदोलक मराठवाडा में पुन: हिंसा पर आमादा हो गये हैं. बसे जलाई जा रही है. जिसके कारण तीन जिलों बीड, जालना और संभाजी नगर में न केवल बस सर्विस, बल्कि इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है. उधर मुंबई में डीसीएम फडणवीस के सागर बंगले पर जाने की घोषणा कर रविवार दोपहर अपने गांव अंतरवाली सराटी से निकले अनशनकर्ता आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल अधबीच से ही गांव लौट आये है. उन्होंने आज शाम तक आंदोलन को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की बात कही है. इस बीच सदन से लेकर सडक तक महायुति और महाविकास आघाडी अर्थात पक्ष एवं विपक्ष के बीच इस मुद्दे पर तनातनी बढ गई है. नेता-प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सत्ता पक्ष पर आरोप मढा, तो भाजपा नेता नितेश राणे ने पलटवार करते हुएकहा कि, जरांगे की नार्को टेस्ट होनी चाहिए. राणे ने यह भी कहा कि, फडणवीस को दिक्कत में लाने के लिए जरांगे को 100 जन्म लेने पडेंगे.
* अंबड में जलाई एसटी बस
मराठा आंदोलन के प्रदर्शनकारियों ने अंबड तालुका के तीर्थपुरी शहर में छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर एक स्टेट ट्रांसपोर्ट बस को आग लगा दी. इसके बाद महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और जालना में बस सर्विस को रोक दिया है.
* रोका जरांगे को, 3 साथी हिरासत में
इसके बाद मनोज जारंगे पाटिल जालना से अपने गांव सैराती लौट गए हैं. उन्हें मुंबई जाना था, लेकिन पुलिस ने कल उन्हें जालना जिले की सीमा में ही रोक रखा था. मनोज को उनके स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर किसी तरह पुलिस ने रोका था. देर रात वे जालना जिले के भांबोरी गांव में ही रुके थे. देर रात से सुबह के बीच पुलिस ने जारंगे पाटिल के करीबियों को हिरासत में लेना शुरू किया. शैलेंद्र पावर और बालासाहेब इंगले सहित श्रीराम कुरणकर को हिरासत में लिया है. इस बीच मनोज जारंगे पाटिल ने ऐलान किया कि दोपहर 12 बजे से फिर से मुंबई के लिए निकलेंगे.
* जालना में धारा 144 लागू
इसके बाद गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया. वहीं, बड़ी संख्या में मराठा आंदोलनकारी भी पहुंचना शुरू हो गए. जालना में बढ़ते तनाव को देखते हुए जिले में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने धारा 144 लगा दी है. लोगों के एक साथ जमा होने पर पाबंदी लगाई है.
* तीन जिलों में बसें बंद
प्रशासन ने हिंसा की आशंका को मद्देनजर रख बीड, छत्रपति संभाजी नगर एवं जालना में एसटी बस सेवा रोक दी है. इंटरनेट सेवा भी बंद कर जालना-बीड जिले की सीमा सील की गई है. एसपी ने बताया कि, सभी ऐतिहाती कदम उठाये जा रहे है. 28 जगह नाकाबंदी की गई है. उधर अंबड में कर्फ्यू लागू किया गया है. इस बीच जरांगे पाटिल ने हिंसा न करने की अपील की है. उन्होंने तीर्थपूरी की घटना की आलोचना की.
* वडेट्टीवार, राणे में शब्द-युद्ध
नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने सत्तापक्ष पर आरोप लगाया कि, जरांगे पाटिल किसके खास है, यह सबको पता है. कौन से मंत्री के ओएसडी जरांगे से छिपकर मिलते है. इसकी भी सभी को जानकारी है. जरांगे को किसने तैयार किया और उनकी इच्छाशक्ति बढाने वाले कौन है, यह सब पता है. जो बोयेंगे, वहीं काटेंगे, इन शब्दों में कांग्रेस नेता ने नाम न लेते हुए फडणवीस और राज्य सरकार की आलोचना की.
* राणे का आरोप
भाजपा विधायक नितेश राणे ने मनोज जरांगे की नार्को टेस्ट करवाने की मांग करते हुए कह दिया कि, फडणवीस को फंसाने में मनोज जरांगे को 100 बार जन्म लेना पडेगा. उन्होंने यह भी कहा कि, जरांगे के जिस सहयोगी को कल गिरफ्तार किया गया. वह राकांपा के शरद पवार का करीबी है. जिससे साफ है कि, जरांगे यह शरद पवार के करीबी और पुराने सहयोगी भी यहीं कहते है. अब जरांगे के मुंह से तुरही की आवाज बाहर आयेगी क्या? नितेश राणे ने सागर बंगले पर जाने की घोषणा को गलत बताया. राणे ने कहा कि, जरांगे को पहले हमारी दीवार से टकराना होगा, जो जरांगे के लिए संभव नहीं है.
* क्या कहा फडणवीस ने?
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जरांगे के सागर बंगले पर आने की बात पर कहा कि, वह सरकारी बंगला है, वहां पर कोई भी कभी भी आ सकता है. जरांगे किस निराशा में बोल रहे है, यह पता नहीं. उन्हें सहानुभूति चाहिए क्या, यह भी नहीं मालूम. इतना जरुर है कि, वे नाहक आरोप कर रहे है. उनके आरोप निराधार है, झूठे है. सभी को पता है कि, मराठा समाज के लिए मैंने क्या किया है. सारर्थी, अन्नासाहब पाटिल महामंडल और योजनाएं मैंने ही शुरु की है. मराठा आरक्षण हाईकोर्ट में हमारी सरकार के समय टिका. अब तक जो बाते उद्धव ठाकरे और शरद पवार बोलते थे, वहीं सब जरांगे बोल रहे हैं.

Related Articles

Back to top button