जरांगे पाटिल के समर्थनार्थ अमरावती में मराठा समुदाय का धरना
पंचवटी चौक पर सुबह 11 बजे डॉ. देशमुख की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर धरने की शुरूआत
अमरावती/दि.1– मराठा आरक्षण को लेकर मनोज जरांगे पाटिल द्बारा जारी बेमियादी भूख हडताल के चलते मराठवाडा में आंदोलन तीव्र हो गया हैं. इस आंदोलन के समर्थनार्थ अमरावती जिले के मराठा समुदाय बुधवार 1 नवंबर को पंचवटी चौक स्थित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मारक के पास एक दिवसीय धरना आंदोलन किया.
आज सुबह 11 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज व डॉ. पंजाबराव देशमुख को अभिवादन कर मराठा समुदाय ने आंदोलन की शुरूआत की. सर्वप्रथम डॉ. पंजाबराव देशमुख के पुतले पर माल्यार्पण कर जोरदार नारेबाजी भी की गई. पश्चात सुबह 11 से अपरान्ह 5 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया. इस आंदोलन के लिए मंगलवार 31 अक्तूबर को पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को राहुल जाधव के नेतृत्व में सकल मराठा समाज की तरफ से ज्ञापन भी सौंपा गया था. एक दिवसीय धरना आंदोलन में सकल मराठा समाज के राहुल जाधव, महेश देशमुख, अविनाश देशमुख, रामा आमटे, वसंता माणे, अंबादास काचोले, गोपाल जाधव, संदीप बेहरे, गजानन सावंत, राहुल चव्हाण, आदित्य तिजारे, युवराज पवार, आशीष दरेकर, आकाश सरे, मयूर जाधव, अनिकेत गाडगे, आदित्य पवार, वैभव जाधव, प्रसाद भटकर, अभिनव तसरे, रवि उमाल, शुभम जाधव, प्रा. सुभाष धोटे, उमेश गायवाड, बंड्या जाधव समेत अनेकों का समावेश था.