अमरावती

मराठा दरबार होटल एक महिने के लिए सील

प्रसाद देशमुख हत्याकांड

अमरावती/दि.28 – स्थानीय पंजाबराव देशमुख कॉलोनी निवासी प्रसाद देशमुख हत्याकांड जिस होटल में हुआ, वह मराठा दरबार होटल कल मंगलवार को सील किया गया है. इस होटल को एक महिने के लिए सील किया गया है. इसी बीच प्रसाद देशमुख की हत्या के मामले में गिरफ्तार संकेत गोवर्धन वानखडे व सिध्दांत गुलाबराव वानखडे यह पुलिस हिरासत में रखे गए आरोपियों के नाम है. पुलिस उनसे कडी पूछताछ कर रही है.
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को कठोरा मार्ग पर स्थित होटल मराठा दरबार में रात 10 बजे के दौरान खाना खाने के विवाद के चलते पंजाबराव देशमुख कॉलोनी निवासी प्रसाद देशमुख व उसके मित्र श्रीकृष्ण पेठ निवासी समीर देशमुख पर जानलेवा हमला किया गया था. इस मामले में गंभीर रुप से जख्मी प्रसाद देशमुख को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मोैत हो गई. जबकि होटल का वेटर और समीर देशमुख यह दोनों गंभीर जख्मी हुए है. उसी रात इस मामले में पुलिस ने संकेत गोवर्धन वानखडे व सिध्दार्थ गुलाबराव वानखडे इन दोनों को गिरफ्तार किया था. इन दोनों को कल ही स्थानीय न्यायालय ने पुलिस हिरासत की अवधि 30 जुलाई तक बढाकर दी है.

Related Articles

Back to top button