अमरावती

पिंपरी में 6 मई को मराठा एल्गार परिषद

आरक्षण समन्वय समिति का आयोजन

* अमरावती सहित विदर्भ के समाजबंधु भी होंगे शामिल
अमरावती/दि.26– मराठा आरक्षण की लडाई तीव्र करने समन्वय समिति, क्रांति मोर्चा और सकल मराठा समाज ने आगामी 6 मई को पिंपरीचिंचवड में एल्गार परिषद का एलान किया है. समिति के अध्यक्ष सुभाष जावले ने बताया कि, पूरे प्रदेश से मराठा समाजबंधु इस परिषद में सहभागी होंगे. आकुर्डी के श्रमशक्ति भवन में उस दिन दोपहर 12 बजे से यह परिषद होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, विदर्भ के सभी जिलों, तहसील संयोजक और प्रतिनिधि इस परिषद में शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि मराठा समाज को राज्य सरकार ने 13 प्रतिशत आरक्षण सरकारी नौकरियों में दिया था. जो सर्वोच्च न्यायालय व्दारा खारिज हो गया. सरकार ने क्यूरेटिव याचिका दायर करने का निर्णय किया है. इस बीच सरकार पर दबाव बढाने मराठा आंदोलक फिर एकजुट हो रहे हैं. अनेक वर्षो से आंदोलन करनेवाले मराठा समाज में आरक्षण की मांग बुलंद की है. इसके अलावा परिषद ने कोपार्डी प्रकरण के आरोपियों की फांसी की सजा तुरंत देने, अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक का कार्य पुन: शुरु करने एवं जब तक मराठा समाज को आरक्षण लागू नहीं होता तब तक नौकरभर्ती न करने की मांग उठाने का एलान किया है. 6 मई की परिषद पर सभी की निगाहें लगी है.

Related Articles

Back to top button