राज्यस्तरीय स्पर्धा में मराठा फे्ंरडस् क्लब चौथे स्थान पर
पुणे के बालेवाडी में हुआ था आयोजन

अमरावती दि.18 – पुणे के बालेवाडी में राज्य स्तरीय स्पर्धा का आयोजन किया गया था. इस स्पर्धा में मराठा फे्ंरडस् क्लब की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया. यह स्पर्धा चौथे खेलों इंडिया युथ गेम्स के लिए आयोजित की गई थी.
राज्य स्तरीय स्पर्धा में अमरावती टीम का पहला मुकाबला नागपुर विभाग के साथ हुआ. जिसमें अमरावती की लडकियों की टीम ने जीत हासिल की. इसके बाद लडकियों की टीम ने पुणे विभाग के साथ सेमी फायनल में मुकाबला किया, लेकिन इस मुकाबले में अमरावती के लडकियों की टीम को हार का सामना करना पडा. जिसके बाद अमरावती की टीम को तीसरे स्थान के लिए कोल्हापुर विभाग के साथ मुकाबला करना पडा, लेकिन इसमें भी टीम को हार का सामना करना पडा. जिससे टीम को चौथे स्थान पर संतोष मानना पडा. राज्यस्तरीय स्पर्धा में अपनी चमक बिखेरने का श्रेय टीम की लडकियों ने प्रशिक्षक सतीश टपके, मनोज ठोसर, प्रा.गजेंद्र रघुवंशी, विदर्भ खो-खो एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रा.सुहास पांडे के अलावा मराठा फे्रन्डस् क्लब के पंकज गुल्हाने, भुषण डहाके, राजेश कोराटे को दिया है. इस टीम मेें धरती मोहोड, सलोनी खंडाले, रेश्मा गजभिये, रागिनी लोखंडे, आचल गुप्ता, आरती यादव, मैत्री तागडे, अंतरा शिरसाट, साक्षी आठवले, खुशबू डोंगरे, तनिशा सवाई, वैष्णवी ढोके आदि का समावेश था.