अमरावती

मराठा फ्रेंड्स क्लब की लडकियां पहुंची राज्य स्तर पर

पुणे के बालेवाडी में खेलेगी खो-खो

अमरावती/ दि.8 – अकोला के वसंत देसाई स्टेडियम में आयोजित स्पर्धा में खेलों इंडिया युथ गेम्स के मराठा फ्रेंड्स क्लब के लडकियों की टीम ने खो-खो का मैच जीता. जिसके चलते इन लडकियों की टीम का चयन पुणे के बालेवाडी में होने वाली खो-खो स्पर्धा के लिए राज्य स्तर पर किया गया है.
इस टीम में वैष्णवी ढोके, मैत्री तागडे, सलोणी खंडारे, रागिनी लोखंडे, धरती मोहोड, आचल गुप्ता, रेश्मा गजभिये, आरती यादव, साक्षी आठवले, तनीषा सवई, अंतरा शिरसाट, खुशबू डोंगरे का समावेश हैं. इन खिलाडियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक सतिश टपके, मनोज ठोसर, प्रा.गजेंद्र रघुवंशी, विदर्भ खो-खो एसो. के अध्यक्ष प्रा.सुहास पांडे, मराठा फे्रंड्स क्लब के अध्यक्ष जगदीश नाना बोंडे, उपाध्यक्ष प्रकाश आवारे, श्याम गुल्हाने, नितीन डहाके, दीपक फुलझेले, प्रदीप वानखडे, पंकज गुल्हाने, भूषण डहाके, राजेश कोराटे, प्रवीन मेटकर को दिया है.

Back to top button