अमरावती

मराठा-कुनबी जाति प्रमाणपत्र

पात्र नागरिकों 24 तक जमा करवाएं आवश्यक कागजात व सबूत

* आरडीसी घोडके का आह्वान
* जिलाधिकारी कार्यालय में विशेष कक्ष स्थापित
अमरावती/दि.21– सरकार ने मराठा समाज को मराठा-कुनबी, कुनबी-मराठा जाति प्रमाणपत्र देने संबंधित कार्य पद्धति सुव्यवस्थित करने के लिए सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति संदीप शिंदे की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है. इसके तहत जिले के नागरिकों को उनके पास उपलब्ध रहने वाले सबूत मंगवाये गए है. प्रमाणपत्र के लिए पात्र व्यक्तियों से कागजात, सबूत मंगवाये गए है. कागजात प्रस्तुत करने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में विशेष कार्यालय बनाया गया है. जिले के पात्र नागरिक विशेष कक्ष में 21 से 24 नवंबर के दौरान सबूत जमा करें, यह आह्वान निवासी उपजिलाधिकारी डॉ.विवेक घोडके ने किया है. जिले के नागरिक उनके पास उपलब्ध करनेवाले सबूत, वंशावली, शैक्षणिक व राजस्व के सबूत, संस्थानिकों ने दी हुई सनद, राष्ट्रीय दस्तावेज आदि प्राचीन अभिलेखों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाने वाला है. जिले के नागरिकों ने इस संदर्भ में उनके पास प्राचीन अभिलेख उपलब्ध हो तो जिलाधिकारी कार्यालय के विशेष कक्ष में कागजात, सबूत प्रस्तुत करें.

Back to top button