अमरावती

मराठा वैवाहिक परिचय सम्मेलन संपन्न

पारिवारिक समुपदेशन कार्यशाला भी हुई

     अमरावती दि.3 – स्टुडन्ट काउंसिलिंग तथा आयडीयल मैरेज काउंसिलिंग सेंटर द्वारा गत रोज मराठा वैवाहिक परिचय सम्मेलन तथा पारिवारिक समुपदेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया था. बाबाराव देशमुख की अध्यक्षता में आयोजीत इस कार्यशाला में बतौर प्रमुख अतिथि सेवानिवृत्त क्रीडा उपसंचालक प्रतिभा ठाकरे, शरद पाटील, वैशाली कोहले, बबनराव कालमेघ तथा चंद्रशेखर कोहले उपस्थित थे. इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थितों का मार्गदर्शन करते हुए अपने बच्चों के लिए योग्य जीवनसाथी कैसे चुना जाये तथा नव दम्पत्तियों द्वारा पति-पत्नी के रूप में एक-दूसरे के साथ-साथ ससुराल पक्ष से रिश्ते कैसे रखे जाये, इसे लेकर मार्गदर्शन किया गया.

Back to top button