अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

22 को आ रहे है मराठा क्षत्रप शरद पवार

मराठा नेताओं का जमघट्टा रहेगा

सांस्कृतिक भवन में महाविकास आघाडी का सम्मेलन
अमरावती/दि.17- अमरावती लोकसभा क्षेत्र मे इस बार त्रिकोणीय चुनावी मुकाबले में लगभग 3 लाख 72 हजार कुनबी मराठा वोटरों पर सबकी नजरें लगी है. कहा जा रहा है कि यही वोटर्स निर्णायक साबीत होगे. इसी माहौल के बीच पिछले 30 वर्षो से महाराष्ट्र में मराठाओं के सबसे बडे नेता के रुप में स्थापित शरद पवार महाविकास आघाडी के कॉग्रेसी उम्मीदवार बलवंत वानखडे के प्रचार के लिए अमरावती आ रहे है.
शरद पवार 22 अप्रेल को अमरावती आएगें. कॉग्रेस के बबलू शेखावत ने दैनिक अमरावती मंडल को बताया कि सुबह 11 बजे सांस्कृतिक भवन में शरद पवार का महाविकास आघाडी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का सम्मेलन है. इस सम्मेलन के बाद शरद पवार होटल महेफिल में जिले के अपने नजदिकियों से मिलेगें. सभी जानते है कि शरद पवार जब भी होटल महेफिल में डेरा डालते है तो उनकी बारिक तुरपाई उम्मीदवार के कितने फायदे में होती है.

Back to top button