अमरावतीमहाराष्ट्र

उत्साह से मनाया मराठा सेवा संघ का वर्धापन दिन

सांसद वानखडे सहित मेधावी छात्रों का सम्मान

अमरावती/दि.3-बहुजन समाज के हर घटक को साथ लेकर मराठा सेवा संघ काम करता है. यह महाराष्ट्र के लिए गौरव की बात है, इस आशय का कथन नवनिर्वाचित सांसद बलवंत वानखडे ने कहा. मराठा सेवा संघ के वर्धापन दिन निमित्त आयोजित सत्कार समारोह में वे बोल रहे थे. 1 सितंबर को मराठा सेवा संघ वर्धापन दिन निमित्त जिजाऊ प्रतिष्ठान मराठा नगरी अमरावती में सुबह 11 बजे जिले के मेधावी विद्यार्थियों का गुणगौरव कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्घाटन अपराध शाखा के उपायुक्त शिवाजीराव बचाटे के हाथों किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मराठा सेवा संघ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र आडे ने की. इस अवसर पर विशेष सत्कार मूर्ति आदित्य रवींद्र साबले सहित सहआयुक्त उद्योजकता विभाग प्रांजली बारस्कर, रामेश्वर अभ्यंकर, अरविंद गावंडे, जिजाऊ प्रतिष्ठान के अध्यक्ष अश्विन चौधरी, हेमंत टाले, उद्योजक कक्ष के उपाध्यक्ष प्रकाश राऊत, जिजाऊ ब्रिगेड की मयुराताई देशमुख, प्रा. मनाली तायडे, संभाजी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मनीष पाटील, जिजाऊ ब्रिगेड की जिल्हाध्यक्ष हर्षा ढोक, शिक्षक परिषद के नितीन कलंबे, सांस्कृतिक परिषद की वैशाली चराटे आदि की उपस्थिति रही. कार्यक्रम दौरान मेधावी विद्यार्थियों सहित विविध क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य करने वाले मराठा,कुणबी समाज बंधुओं का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन मराठा सेवा संघ के जिला सचिव संजय ठाकरे, पल्लवी यादगिरे वैद्य ने किया. प्रस्तावना प्रा.मनाली पाटील ने रखी. आभार प्रकाश राऊत ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोहर कडू, चंद्रकांत मोहिते, गजानन टाले,शरद काले,राम बावस्कर, मनोज सोलंके, मयूर विघे, रवि मोहोड, मंजू ठाकरे, शारदा विधले, मंजुषा पाथरे, विजया देशमुख, स्नेहल शेलके, पल्लवी पांडे, सुरेखा धर्माले, अंजली जवंजाल, मैथिली पाटील, प्रतिभा रोडे, प्रज्वल वानखडे, गिरीश मोवाड,अभिजित कणसे,गणेश गहुकर,अनिकेत कराले,मनोज मोरे,जितेंद्र देशमुख,महेश खोडे,अंकुश साठे, सहित मराठा सेवा संघ, संभाजी ब्रिगेड, जिजाऊ ब्रिगेड सहित सभी कक्ष के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button