मराठा सेवा संघ का इर्विन चौक पर जोरदार ठिया आंदोलन
परभणी और बीड की घटनाओं का निषेध
* सैकडों का जोश पूर्ण सहभाग
अमरावती/दि. 30– परभणी और बीड जिले की घटनाओं को लेकर आज सवेरे 11 बजे से इर्विन चौक पर डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा को अभिवादन कर मराठा सेवा संघ व अन्य सहयोगी संगठनों व्दारा वहीं ठिया आंदोलन किया गया. सैकडों की संख्या में लोगों ने ठिया में भाग लेकर सरकार से दोनों ही प्रकरणों में दोषियों पर कडी कार्रवाई की मांग करते हुए पीडित परिवारों को अनुग्रह राशि देने की मांग भी रखी.
आंदोलन में सर्वश्री अरविंद गावंडे, मनीष पाटील, जयंत इंगोले,प्रा. भैयासाहेब मेटकर, भैयासाहेब निचल. विजय डीके, दिनेश देशमुख, राव साहेब देशमुख, राजा देशमुख, प्रा. दीपक देशमुख, नितिन देशमुख, किशोर बोरकर, राजेश देशमुख, नंदकिशोर जगताप, अमोल देशमुख, शुभम देशमुख, अंबादास काचोले, रणजीत तिडके, प्रशांत देशमुख, अंकुश डहाके, अनिकेत देशमुख, प्रेम देशमुख, पंकज देशमुख, नितिन देशमुख, एड. महेश देशमुख, विक्रम महल्ले, विक्रम देशमुख, विवेक देशमुख, अभिजीत कनसे, मनोज मोरे, सूर्यकांत देशमुख, डॉ. प्रफुल्ल गुडधे, प्रा.डा. अनिल देशमुख, भास्कर गावंडे सहित सैकडों की संख्या में कार्यकतार्यओं की उपस्थिती रही. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ठिया दिया गया. आंदोलकों ने सरपंच संतोष देशमुख और कार्यकर्ता सोमनाथ सूर्यवंशी के लिए न्याय मांगा.