अमरावती

मराठा विद्यार्थियों को एससी, एसटी व ओबीसी की तरह निर्वाह भत्ता

वर्ष में मिलेंगे 60 हजार रुपए ः चंद्रकांत पाटील

मुंबई दि.2- मराठा समाज के विद्यार्थियों को एससी, एसटी, ओबीसी इस प्रवर्ग के विद्यार्थियों की तरह ही वर्ष में 60 हजार रुपे निर्वाह भत्ता देने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने दी.
छत्रपति शाहू महाराज संशोधन, प्रशिक्षण व मानव विकास संस्था (सारथी) के अंतर्गत वसतीगृह, छात्रवृत्ति योजनाओं को अमल में लाने बाबत मंत्रिमंडल उपसमिति के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई. पश्चात प्रसार माध्यमों से बातचीत में पाटील ने कहा कि केंद्र सरकार के एनसीईआरटी द्वारा ली जाने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में लक्षित गुट के विद्यार्थियों को सारथी द्वारा हर महीने 800 रुपए के हिसाब से वार्षिक 9 हजार 600 रुपए लाभ देने वाली छत्रपति राजाराम महाराज सारथी छात्रवृत्ति योजना शुरु की गई है.
* शैक्षणिक साहित्य हेतु देंगे 50 हजार रुपए
देश के 200 नामांकित विद्यापीठ, संस्थाओं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को जिनके पालकों की वार्षिक आय 8 लाख तक मर्यादित है, ऐसे विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के अंतर्गत शैक्षणिक साहित्य के लिेय 50 हजार रुपए दिये जाएंगे.

 

Related Articles

Back to top button