अमरावती

मराठा तेली समाज उपवर-वधू पुस्तिका का विमोचन 9 को

अमरावती दि.5 – मराठा तेली समाज विकास मंडल के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 9 जनवरी की सुबह 10 बजे सातुर्णा रोड स्थित जयभारत मंगलम में कुछ ही समाज बंधुओं की उपस्थिति में बंध नात्याचे वार्षिक 2022 तेली समाज उपवर-वधू पुस्तक का प्रकाशन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष चंद्रकांत मेहरे, प्रा. डॉ. संजय तिरथकर, गजानन बाखडे, संजय रायकर, नितीन बाखडे, यशवंत चतुर, अशोगक मांगलेकर आदि द्वारा किया गया है.

Back to top button