मराठाओं को ओबीसी कोटे से नहीं, बल्कि स्वतंत्र आरक्षण दिया जाए
सकल मराठा समाज सम्मेलन में उठी मांग
* कुणबी को लेकर जरांगे पाटिल की भूमिका का किया गया निषेध
अमरावती/दि.25 – विदर्भ क्षेत्र का कुणबी समाज आरक्षण को लेकर मराठा समाज द्वारा उठाई जा रही मांग का पूरी तरह से समर्थन करता है. परंतु मराठा समाज को कुणबी मानकर उन्हें ओबीसी कोटे में शामिल किए जाने की भूमिका का कुणबी समाज विरोध करता है. अत: मराठा समाज को कुणबी प्रमाणपत्र देकर ओबीसी कोटे से आरक्षण देने की बजाय मराठा समाज को स्वतंत्र आरक्षण दिया जाना चाहिए. इस आशय की भूमिका आज मराठा क्रांति मोर्चा अंतर्गत सकल मराठा समाज के सम्मेलन में व्यक्त की गई.
स्थानीय पंचवटी चौक स्थित वर्हाडे मंगल कार्यालय में आयोजित सकल मराठा समाज सम्मेलन में उपरोक्त भूमिका अपनाने के साथ ही सरकार से यह मांग भी की गई कि, सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में टिक सके, ऐसा फैसला सरकार द्वारा लिया जाना चाहिए. सकल मराठा समाज की ओर से आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर सूरज देशमुख, अंबादास काचोले, अनिकेत उनतकर व अनंत देशमुख ने उपस्थितों का मार्गदर्शन किया. यह कार्यक्रम दोपहर 12 से 3 बजे तक चलता रहा. जिसमें जिले भर से मराठा समाज के सैकडों महिला व पुरुष उपस्थित थे. यह सम्मेलन जारी रहने के दौरान दर्यापुर निर्वाचन क्षेत्र के विधायक बलवंत वानखडे ने भी आयोजन में सदिच्छा भेंट दी और खुद को कुणबी समाज बंधुओं की मांग के साथ बताया. इस सम्मेलन के अंत में तय किया गया कि, दीपावली के पश्चात अकोला में कुणबी समाज का भव्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.