अमरावती/दि. 22- प्रहार जनशक्ति पक्ष के अध्यक्ष और विधायक बच्चू कडू ने मराठा आरक्षण के लिए कल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से भेंट करने की जानकारी देते हुए कहा कि 24 दिसंबर के अंदर आरक्षण देना होगा, नहीं तो हमें भी सडक पर उतरना पडेगा. कडू ने याद दिलाया कि मनोज जरांगे का अनशन खत्म करने में उन्होंने मध्यस्थता की थी. इसलिए वे जिम्मेदारी मानते हैं. कडू ने कहा कि पहले धर्म के नाम पर संघर्ष शुरु था, अब वह जाति का संघर्ष हो गया. अब उपजाति की लडाई शुरु है. फिर सरनेम पर संघर्ष शुरु होने की आशंका उन्होंने व्यक्त की. अनेक वर्षो से धर्म, जाति, झंडा, महापुरुष, सरनेम पर विवाद शुरु है. उसका फायदा कुछ लोग उठा रहे हैं. अपना राजकीय गणित साध्य कर रहे हैे. आम लोग बहकावे में आ जाते हैं. बच्चू कडू ने कहा कि मराठा आरक्षण के बारे में सरकार क्या तैयारी कर रही है, इसकी प्रगति रिपोर्ट दी जानी चाहिए वे कल सीएम से मिलेंगे तो आरक्षण के बारे में एक माह के अहवाल की मांग करेंगे. कडू ने कहा कि कांग्रेस ने 50 साल राज किया पर कांग्रेस ने किया क्या? भारत में 75 वर्षो में खुरडकर खाने वाले भी मिले. किसान आज भी गरीब है उसका खेद है. किसी भी सरकार आए, किसान और खेत मजदूर उपेक्षित रहा है.