अमरावतीमहाराष्ट्र

मराठी अभिनेता भाउ कदम व बद्रीके 15 को शहर में

अमरावती/दि.12-शुक्रवार 15 मार्च को मराठी अभिनेता भाउ कदम व कुशल बद्रीके का शहर में आगमन हो रहा है. इंदिरा शिक्षण संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र गोडे की प्रेरणा से हर साल आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दोनों कलाकार शिरकत करेंगे.

13 से 15 तक सांस्कृतिक उत्सव रिदम का आयोजन किया गया है. आयुर्वेदिक महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. उज्वला साखरकर के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का नियोजन किया गया है. डॉ. राजेंद्र गोडे महाविद्यालय के विद्यार्थियों का उत्साह बढाने के लिए हर साल सेलिब्रेटी बुलाए जाते है. इस बार दो मराठी कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. बुधवार 13 मार्च को सांस्कृतिक भवन में सांसद नवनीत राणा व एययूएचएस नाशिक के डीन मिलिंद निकुंभ की उपस्थिति में सांस्कृतिक उत्सव का उद्घाटन होगा.

Back to top button