अमरावती

जिप शाला बरहानपुर में मनाया मराठी अस्मिता दिन

कवि कुसुमाग्रज का किया अभिवादन

मोर्शी प्रतिनिधि/दि.३ – पंचायत समिति मोर्शी जिप शाला बरहानपुर यहां कवि कुसुमाग्रज की जयंती के उपलक्ष्य में मराठी अस्मिता दिन मनाया गया. इस अवसर पर शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष मधुकर तुले के हस्ते कवि कुसुमाग्रज की प्रतिमा का पूजन कर अभिवादन किया गया.
उसके पश्चात मराठी कविताएं प्रस्तुत की गई. कार्यक्रम के दौरान शासन द्बारा दिए गए सभी नियमों का पालन किया गया था. इस समय शाला व्यवस्थापन समिति अध्यक्ष मधुकर तुले, मुख्यध्यापक निलेश कुमार इंगोले, आंगनवाडी सेविका विमल ढगे, कुणाल ढगे, लक्ष्मण शेकार व सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Back to top button