अमरावतीमुख्य समाचार

मराठी बिगबॉस विजेता शिव ठाकरे की कार दुर्घटना का शिकार

वलगांव के पास हुआ हादसा

अमरावती/ दि.19 – साल 2019 में प्रसारित किये गए मराठी बिगबॉस सिजन 2 के विजेता अमरावती निवासी शिव ठाकरे की कार शुक्रवार की सुबह वलगांव के पास हादसे का शिकार हो गई. हालांकि हादसे के बाद कार में सवार लोग बाल बाल बच गए.
मिली जानकारी के अनुसार बिगबॉस फेम शिव ठाकरे अपने परिवार के सदस्यों के साथ शुक्रवार की सुबह अचलपुर की ओर कार से जा रहे थे. तभी उनके कार के पीछे आ रहे टेम्पो ट्रैवलर नंबर एमएच 12/केयू 0488 ने कार को टक्कर मार दी. जिससे कार खेत में जा घुसी. इस हादसे में शिव ठाकरे तथा उनके परिवार के सदस्यों को मामुली चोट आयी है. सौभाग्यवश जनहानि टली. वहीं कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है.

 

Back to top button