
* डॉ. श्याम देशमुख को जीवन गौरव
अमरावती/ दि. 2 – विदर्भ की अग्रणी सांस्कृतिक संस्था अद्बैत द्बारा डॉ. संध्या घडेकर और रंगकर्मी शुभदा ओक की स्मृति में विदर्भस्तरीय मराठी नाटक स्पर्धा का आयोजन किया गया है. जिसका पुरस्कार वितरण आगामी 4 व 5 जून को अद्बैत के वर्धापन दिवस पर होगा. इस वर्ष के जीवन गौरव पुरस्कार की घोषणा की गई है. वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ. श्याम देशमुख को जीवन गौरव पुरस्कार दिया जायेगा.
उल्लेखनीय है कि गत 20 वर्षो से अद्बैत नये रंग कर्मियों व कलाकारों के लिए सक्रिय हैं. संस्था के माध्यम से असंख्य कलाकार अपना सांस्कृतिक प्रवास विभिन्न भागों और स्थानों पर कर रहे हैं. इसी कडी में नाटक स्पर्धा रखी गई है.
गुढी पाडवा के अवसर पर विश्व रंगमंच दिन के मौके पर संजीवनी पुरोहित, प्रा. एमटी देशमुख, विशाल रमेश तराल, प्रा. डॉ. सावन देशमुख, विलास पकडे, तृप्ती मेश्राम, प्रा. रसिका वडवेकर, सौरभ कालपांडे, अजय इंगले, प्रशांत बैस, अनुराग वानखडे, अंजली टाले, तुषार ठवकर, स्नेहा तराल, अद्बैत तराल की उपस्थिति में पुरस्कार व स्पर्धा की घोषणा की गई. स्पर्धा प्रमुख तराल ने रसिकों से स्पर्धा का आनंद लेने का अनुरोध किया है.