अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

दीपावली पर प्रदर्शित होगी मराठी फिल्म ‘स्वाह’

पत्रवार्ता में किया गया फिल्म का मुहुरत

* अमरावती व विदर्भ के लोकेशन पर होगी शुटींग
अमरावती/दि. 22 – आगामी दीपावली पर्व के अवसर पर एच.के. सोनी फिल्म प्रॉडक्शन द्वारा निर्मित मराठी फिल्म ‘स्वाह’ का प्रदर्शन किया जाएगा. हॉरर सस्पेन्स जोनर वाली इस फिल्म की शुटींग विदर्भ के अमरावती, चिखलदरा, सालबर्डी व वर्धा सहित जलगांव, बारामती, पुणे व सातारा शहरों में स्थित लोकेशन्स पर की जाएगी. इस आशय की जानकारी आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में दी गई. साथ ही इस पत्रवार्ता में ही इस फिल्म का मुहुरत भी किया गया.
अपनी इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के निर्माता हरिश सोनी, किशोर सोनी व धीरज सोनी ने बताया कि, इस फिल्म में नायक व नायिका की भूमिका प्रमोद साखरे व नक्षत्र बेडेकर द्वारा दिखाई जा रही है. साथ ही हमने कलाकार भी विदर्भ एवं पश्चिम महाराष्ट्र से वास्ता रखते है. फिल्म की कथा मोहन राऊत की है तथा पटकथा लेखन गोविंद डोलस द्वारा किया गया है. साथ ही मोहन राऊत व गोविंद डोलस द्वारा ही फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली जा रही है. और क्रिएटिव दिग्दर्शक व एसोसिएटस् कुणाल कांबले है. फिल्म का छायांकन महेश गवली एवं गीत व संगीत निर्देशन वडूरकर द्वारा किया जाएगा. प्रोडक्शन मैनेजर के तौर पर काम कर रहे सनी ललवानी के मार्गदर्शन में पुणे व मुंबई की टेक्निशियन टीम फिल्म के निर्माण में अपना योगदान देगी. फिल्म की शुटींग को अगले एक-दो माह में पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद दीपावली तक यह फिल्म सिनेमा घरो में प्रदर्शित होगी.
इस पत्रकार परिषद में फिल्म के निर्मात हरिश सोनी, किशोर सोनी व धीरज सोनी, प्रमुख कलाकार प्रमोद साखरे व नक्षत्र बेडेकर सहित दिग्दर्शक मोहन राऊत व गोविंद डोलस, कैमरा मैन महेश गवली, संगीत निर्देशक पवन वडूरकर, क्रिएटिव डायरेक्टर कुणाल कांबले के साथ ही पूर्व पार्षद श्रीचंद तेजवानी, सनी लालवानी, रेखा सोनी, निशा सोनी, अमित भुसारे, भूषण चव्हाण, गौरव दातेराव, योगेश मोरे व साहिल आदि उपस्थित थे. पत्रकार परिषद के साथ आयोजित मुहुरत समारोह में प्रास्ताविक खुशी तंबाखे व संचालन मंजू अडवानी ने किया.

Related Articles

Back to top button